19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीर शहीद सिदो-कान्हू की जन्मस्थली भोगनाडीह में 30 मिनट तक रहेंगे गृह मंत्री अमित शाह, परिवर्तन रथ यात्रा को करेंगे रवाना

कड़ी सुरक्षा के बीच होगी सभा, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मी होंगे तैनात, गृह मंत्री 1.30 बजे साहिबगंज पुलिस लाइन कार्यक्रम स्थल के लिए होंगे रवाना

बरहेट. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह वीर शहीद सिदो-कान्हू की जन्मस्थली बरहेट विधानसभा क्षेत्र भोगनाडीह शुक्रवार को पहुंचेंगे. वे यहां बीएसएफ के विशेष हेलीकॉप्टर से दोपहर एक बजे पहुंचेंगे. उसके बाद सिदो-कान्हू पार्क में स्थित सिदो, कान्हू, फूलो, झानो, चांद, भैरव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन करेंगे. उसके बाद सिदो-कान्हू के वंशज परिवार के सदस्यों के साथ मुलाकात कर उन्हें वस्त्र देकर सम्मानित करेंगे तथा उनकी शुभकामनाएं प्राप्त करने के बाद झारखंड के लिए परिवर्तन रथ को रवाना करेंगे. उसके बाद वे 1.30 बजे बीएसएफ के विशेष हेलीकॉप्टर से साहिबगंज पुलिस लाइन कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो जायेंगे. हेलीपेड पर उनका स्वागत स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किया जायेगा. पूरे कार्यक्रम को लेकर बरहेट विधानसभा प्रभारी कुशमाकर तिवारी ने बताया कि 30 मिनट तक गृह मंत्री भोगनाडीह की धरती पर रहेंगे. इसे लेकर सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है. बरहेट के कार्यक्रम को लेकर भाजपा की ओर से पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रेणुका मुर्मू भाजपा के पूर्व महामंत्री कुशमाकर तिवारी, साइमन माल्टो तथा गामलिया हेंब्रम को लगाया गया है. भाजपा जिला अध्यक्ष उज्ज्वल मंडल ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में दो हेलीकॉप्टर से सभी नेता बरहेट प्रखंड के शहीद ग्राम भोगनाडीह पहुंचेंगे. वहां के कार्यक्रम के समापन के बाद दोनों हेलीकॉप्टर से सभी नेता साहिबगंज के कार्यक्रम के लिए रवाना हो जाएंगे. साहिबगंज में दोपहर 1.50 बजे गृह मंत्री का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन के मैदान में लैंड करेगा. हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए है परिवर्तन यात्रा : हिमंता विश्वा सरमा साहिबगंज के पुलिस लाइन मैदान में शुक्रवार को आयोजित जनसभा में केंद्रीय मंत्री अमित शाह के संबोधन से पहले सभी नेतागण जनता को संबोधित कर ले. यह निर्देश असम के मुख्यमंत्री सह प्रभारी हिमंता विश्वा सरमा ने गुरुवार को पुलिस लाइन मैदान के सभास्थल के निरीक्षण के बाद परिसदन में कार्यकर्ता के साथ बैठक करने के बाद कही. उन्होंने कहा कि झामुमो की हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने के लिये परिवर्तन यात्रा है. इधर हेलीकाप्टर से हिमंता विश्वा सरमा दोपहर 3:10 बजे साहिबगंज पुलिस लाइन मैदान पहुंचे. जहां राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, विधायक अनंत ओझा, बजरंगी यादव, बबलू भगत अन्य पदाधिकारी ने स्वागत किया. पुलिस लाइन मैदान का निरीक्षण किया. हैंगर पंडाल जो लग रहा है उसकी भी जानकारी ली. इसके बाद हिमंता हेलीकाॅप्टर से देवघर लौट गये. मौके पर विधायक अनंत कुमार ओझा, भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री बजरंगी यादव, देवघर विधायक नारायण दास, गोडडा विधायक अमित मंडल, संगठन महामंत्री बालमुकुंद सहाय, वरीय पदाधिकारी गणेश तिवारी, जिला अध्यक्ष उज्ज्वल मंडल, उपाध्यक्ष रामानंद साह, गौतम यादव, बबलू भगत, संजय पटेल, कृष्ण शर्मा, हरेन्द्र तांती, गौतम पंडित, पवन सिंह, विनोद चौधरी, धमेन्द्र कुमार, दिनेश पांडेय सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे. राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने भोगनाडीह के कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा बरहेट. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के शुक्रवार को साहिबगंज जिले के बरहेट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वीर शहीद सिदो-कान्हू की जन्मस्थली भोगनाडीह में आगमन को लेकर राज्यसभा सांसद सह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने गुरुवार को भोगनाडीह पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बरहेट विधानसभा प्रभारी कुशमाकर तिवारी एवं अन्य भाजपा नेताओं से पूरे कार्यक्रम को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की एवं गृह मंत्री के सुरक्षा अधिकारियों व स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की. वे कार्यक्रम स्थल पर बनाये गये हैलीपेड पर भी पहुंचे. वहां भी तैयारी का जायजा लिया. राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि वंशज की शुभकामनाएं प्राप्त करने के बाद पूरे झारखंड के लिये परिवर्तन यात्रा रथ को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. मौके पर सिमोन मालतो, उत्पल दत्ता, सनी मरांडी, रानी हांसदा, मनीष भारती, गमालियल हेम्ब्रम, रेणुका मुर्मू, शंभू भगत सहित अन्य मौजूद थे. वहीं हैलीपेड पर सीआरपीएफ के सुरक्षा अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. उनके साथ बरहरवा एसडीपीओ मंगल सिंह जामुदा भी मौजूद रहे. हैलीपेड पर तैयारी पूरी होने के बाद बीएसएफ का हैलीकॉप्टर हैलीपेड पर ट्रायल के लिये उतरा. वहां कुछ देर रहने के बाद वापस चला गया. सुरक्षा अधिकारियों ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें