25 दिसंबर को अटल जी की जयंती पर शुरू होगा सदस्यता अभियान
भाजपा की जिलास्तरीय कार्यशाला आयोजित, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय बोले
बरहरवा. साहिबगंज जिला अंतर्गत बरहरवा नगर पंचायत क्षेत्र के मेन रोड स्थित बोहरा गेस्ट हाउस में रविवार को भाजपा की जिलास्तरीय कार्यशाला आयोजित हुई. जिसमें भाजपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सह कार्यक्रम प्रभारी डॉ रविंद्र राय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुये. इसकी अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष उज्ज्वल मंडल ने की. कार्यशाला में साहिबगंज जिला के सभी प्रखंडों के सक्रिय भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित हुये. कार्यक्रम प्रभारी सह भाजपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय ने बताया कि भाजपा के द्वारा पूरे प्रदेश में संगठन को मजबूत बनाने के उद्देश्य से सदस्यता अभियान की शुरूआत की जा रही है. इसके तहत जिले के सभी मंडलों में 18 एवं 19 दिसंबर को कार्यशाला आयोजित की जायेगी. इसके पश्चात 22 दिसंबर को शक्ति केंद्रों पर इसका उद्घाटन होगा, एवं 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर बूथ स्तरीय सदस्यता अभियान की शुरुआत की जायेगी. जिसके तहत जो भी लोग भाजपा के सक्रिय सदस्य बनना चाहते हैं, वह अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 8800002024 पर मिस कॉल करेंगे, और दिये गये निर्देशों का पालन करेंगे. वहीं, कार्यशाला में कार्यकर्ताओं के साथ संगठन मजबूती को लेकर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. मौके पर बोरियो विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक लोबिन हेम्ब्रम, भाजपा बरहेट विधानसभा प्रभारी कुशमाकर तिवारी, युवा नेता मंडल मुर्मू, जिला उपाध्यक्ष ललिता पासवान, चौकीदार हांसदा, कुणाल मंडल, अमित भारती, विक्की गुप्ता, बापी साह, रविंद्र भगत, ब्रजमोहन भगत, प्रदीप भगत सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है