तालझारी. लोकसभा चुनाव -2024 को लेकर अंचल प्रशासन पूरी तरह से रेस है. पदाधिकारी लगातार बूथों का निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन कर वस्तु स्थिति का जायजा ले रहे हैं. इसी कड़ी में बीडीओ सालखू हेंब्रम ने शुक्रवार को विभिन्न बूथों का जायजा लिया. इस क्रम में संत जोन मिशन तालझारी, कन्या उच्च विद्यालय, कन्या विद्यालय, गोदाईढाप, हरदी समेत अन्य बूथों का निरीक्षण किया. संत जोन मिशन में चापाकल खराब मिला. हालांकि कन्या उच्च विद्यालय में डीप बोरिंग मिला, मतदान केंद्र 196 व 211 में चापाकल में हैंड नहीं लगा हुआ था. बीडीओ सालखू हेंब्रम ने विभाग के मिस्त्री से मुलाकात कर आवश्यक निर्देश दिये. वहीं, पीएचडी विभाग के जेई से दूरभाष से बात कर इस संबंध में नाराजगी जताते हुए वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए जल्द से जल्द बूथों के चापाकल का पानी का लेयर नीचे चला गया है. वैसे चापाकल में पाइप लगाते हुए खराब चापाकल की मरम्मत करायें. प्रखंड के चार बूथों में डीप बोरिंग कराने को लेकर कहा गया है, ताकि पेयजल की किसी प्रकार की समस्या चुनाव के समय न हो सके. विदित हो कि प्रखंड क्षेत्र में 67 मतदान केंद्र है, जिसमें तालझारी थाना अंतर्गत 37 व तीनपहाड़ क्षेत्र अंतर्गत 30 बूथ है. इसमें विभाग के निर्देश पर सभी बूथों पर बिजली पानी शौचालय रैंप आदि व्यवस्था करने की बात कही गयी है. वहीं, बीडीओ ने कन्या उच्च विद्यालय के पास बन रहे शौचालय की जांच की. वहीं जांच के क्रम में विद्यालय के सचिव से शौचालय निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हो इसका ध्यान रखें. साथ ही विद्यालय में उपस्थित बच्चों की नामांकन बच्चे व उपस्थिति बच्चों की जानकारी ली गयी. मौके पर बीएलओ सुपरवाइजर मो निहाल समेत अन्य मौजूद थे.
बूथों में खराब पड़े चापाकलों को अविलंब करायें दुरुस्त : बीडीओ
मतदान केंद्रों में खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत करने को लेकर पीएचइडी विभाग दिया आवश्यक दिशा-निर्देश
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement