पश्चिम बंगाल में मतदान को लेकर सीमा चौकस दिखे जवान

पूछताछ व जांच के बाद एलसीटी से भेजे गये यात्री

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 10:05 PM

राजमहल. पश्चिम बंगाल में मंगलवार को चुनाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से पुलिस प्रशासन ने राजमहल-बंगाल की सीमा को सील कर दिया है. वहीं राजमहल-मानिकचक चलने वाले फेरी सेवा को बंद कर दिया गया है. इमरजेंसी के लिए एक फेरी सेवा जहाज चल रहा था. जहाज में जाने वाले सभी यात्रियों की बारीकी से जांच के उपरांत पूछताछ कर जाने दिया जा रहा था. इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने फेरी घाट पर पुलिस कैंप लगाया है. कैंप में ड्यूटी पर उपस्थित पदाधिकारी बिट्टू कुमार साहा ने बताया कि पश्चिम बंगाल में चुनाव है. वोटिंग समाप्त होने के बाद प्रतिदिन की तरह नियमित चालू कर दिया जाएगा, हालांकि राजमहल में चुनाव एक मई को है. इसके लिए बंगाल से आने-जाने वाले यात्रियों की प्रत्येक दिन जांच की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version