Borio Assembly Election Result 2024: बोरियो विधानसभा सीट पर इस बार एक रोचक प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है. यहां से बीजेपी के उम्मीदवार लोबिन हेम्ब्रम चुनावी मैदान में हैं. उनकी प्रत्यक्ष प्रतिस्पर्धा झारखंड मुक्ति मोर्चा के धनंजय सोरेन से है. यह उल्लेखनीय है कि झारखंड राज्य की 81 विधानसभा सीटों में बोरियो सीट का एक महत्वपूर्ण स्थान है.
इस बार ये प्रत्याशी हैं मैदान में
कैंडिडेट | पार्टी |
लोबिन हेम्ब्रम | बीजेपी |
धनंजय सोरेन | झारखंड मुक्ति मोर्चा |
2019 के विधानसभा चुनाव में इस निर्वाचन क्षेत्र से सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी जेएमएम को 47.4 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे जबकी दूसरे स्थान पर रही बीजेपी को 36.4प्रतिशत वोट मिले थे. 2019 में बीजेपी से अलग होकर विधानसभा चुनाव लड़ रही आजसू को 5.5 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए थे, इस चुनाव में झामुमो प्रत्याशी लोबिन हेम्ब्रोम ने 17924 वोटों से जीत दर्ज कि थी, उनके पक्ष में 11% वोट अधिक पड़े थे.