साहिबगंज. झारखंड एथलेटिक्स संघ व रामगढ़ जिला एथलेटिक्स संघ के संयुक्त तत्वावधान में डीएवी, रजरप्पा स्टेडियम में 14 से 15 अक्टूबर तक संपन्न 18वीं झारखंड राज्य स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जिले के एथलीटों ने 04 स्वर्ण, 03 रजत एवं 02 कांस्य पदक समेत कुल 09 पदक जीते. स्वर्ण बालक 14 वर्ष-संतोष मुर्मू, ट्रायथलन ग्रुप ए बालक 18 वर्ष- नीरज यादव-जेवलिन थ्रो, बालक 20 वर्ष-शिवम कुमार मंडल – जेवलिन थ्रो, प्रेम चंद मंडल-ऊंची कूद रजत बालक 16 वर्ष जामदार केरई -ट्रायथलन ग्रुप ए, बालक 18 वर्ष विवेक यादव, मो अली – शॉटपुट,कांस्य बालक 16 वर्ष -परमा हांसदा -लंबी कूद,बालक 20 वर्ष प्रेमचंद मंडल-लंबी कूद सभी विजेता खिलाडिय़ों को उपायुक्त श्री हेमंत सती, जिला खेल पदाधिकारी प्राण महतो, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष राजेश यादव, उपाध्यक्ष कल्याण श्रीवास्तव, ओम तत्सत सचिव माधवचंद्र घोष कोषाध्यक्ष संतोष उर्फ टिंकू,प्रशिक्षक आलोक कुमार सिंह, कोच योगेश यादव, डे बोर्डिंग बालक एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र के कोच अशोक साहनी, जिला एथलेटिक्स संघ के कोषाध्यक्ष निमाई चौधरी समेत जिले के खेल प्रेमियों ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है