17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में लगे आधे से अधिक सीसीटीवी कैमरे खराब, कैसे होगा क्राइम कंट्रोल

छिनतई व बाइक चोरी कर फरार हो जाते हैं बदमाश, नहीं होती पहचान

राजा नसीर, साहिबगंज शहर में जब घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो जाते हैं, तो पुलिस अनुसंधान की शुरुआत इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरा से करती है. अनुसंधान के दौरान जब यह बात पता चलता है कि उस जगह में लगे सीसीटीवी कैमरा खराब है या फिर मेंटनेंस के अभाव में बंद है तो ऐसा महसूस होता है कि इतनी लागत के कैमरे लगाने के बाद भी अगर उसका इस्तेमाल नहीं हो पाये तो जनता को इसका क्या फायदा. दरअसल, शहर में तकरीबन 40 कैमरे लगाये गए थे. इसमें आधे से ज्यादा कैमरे की स्थिति खराब हो गयी है. मेंटनेंस के अभाव में बंद हैं. आधे से अधिक कैमरे बंद हैं. अब आपराधिक गतिविधि के बाद थाना के पुलिस पदाधिकारी को अनुसंधान करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बीते दिन नगर व जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत कई छिनतई की घटना हो चुकी है. पुलिस अब तक उद्भेदन नहीं कर पायी है. इस कारण अनुसंधान में परेशानी हो रही है. मामला अब तक लंबित पड़ा है. तकरीबन एक माह पूर्व नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नॉर्थ कॉलोनी में सुबह मॉर्निंग वॉक कर रही रेलकर्मी की पत्नी से चेन छिनतई का मामला सामने आया था. घटनास्थल के इर्द-गिर लगे कैमरे खराब होने के कारण पुलिस उचक्कों की पहचान नहीं कर सकी. किन-किन जगहों में लगे हैं कैमरे गोपालपुर, बागवा कुआं, बाटा रोड मोड़, पटेल चौक, आर्य समाज मंदिर, बादशाह चौक, पश्चिम रेलवे फाटक, स्टेडियम के निकट, गंगा विहार पार्क, न्यायालय के गेट पर, जैप नौ मोड़, सुभाष चौक, साक्षरता मोड, कृषि विभाग, पूर्वी फाटक दोनों तरफ, जयप्रकाश चौक, ओझा टोली मोड, संत जेवियर स्कूल के निकट, बिजली घाट, नमामि गंगे घाट, बरतल्ला शनि मंदिर, कुलीपाड़ा मुख्य सड़क, ग्रीन होटल मोड, रेलवे स्टेशन चौक, बिचला टोला कॉलेज रोड व टमटम स्टैंड समेत अन्य कुछ जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. कई जगह कट गया है कनेक्शन, मेंटनेंस नहीं सीसीटीवी कैमरा लगाये महज एक साल ही पूरे होनेवाले हैं. पिछले वर्ष जुलाई में ही कमरे शहर के विभिन्न जगहों में लगाये गये थे. पर नियमित देखभाल व मरम्मत नहीं हो पाती है. मतलब यह कई कमरे के तार टूटे पड़े हैं, तो कई के तार झुक गये हैं. कुछ कैमरे की दिशा मुड़ गई है, तो कई में कनेक्शन छूट गया है. कुछ कैमरों के वाहनों की टक्कर से तार गिरे हैं, तो कुछ के तार को पंछियों ने काट कर खराब कर रखा है. इन सब का खराब होने का कारण महज मेंटनेंस का अभाव है. विभाग का भी ध्यान नहीं है. दो सप्ताह के बाद निकलेगा मोहर्रम जुलूस सीसीटीवी कैमरे लगाने का उद्देश्य शहर के मुख्य चौक-चौराहाें व गलियों की होनेवाली गतिविधि पर आसानी से नजर रखा जा सके. पिछले वर्ष विसर्जन जुलूस के दौरान उपद्रव होने के बाद सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे. इधर, दो सप्ताह के बाद शहर के विभिन्न मोहल्ले में मोहर्रम को लेकर ताजिया जुलूस निकाला जायेगा. जुलूस कुलीपाड़ा, हबीबपुर, बिचला टोला, शकरुगढ़, मजहर टोला, अंजुमन नगर, रसूलपुर दहला व एलसी रोड मोहल्ले से निकाला जायेगा, जो आपस में मिलकर विशाल समूह में जुट जाते हैं. गतिविधि पर पर बिना कैमरे रख पाना मुश्किल हो जाता है. क्या कहते हैं उपायुक्त खराब पड़े सीसीटीवी कैमरे की मरम्मत जल्दी की जायेगी. ताकि शहरी क्षेत्र की हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके. आपराधिक घटना होने पर कैमरे की मदद ली जा सके. हेमंत सती, डीसी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें