20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे क्वार्टर के बाहर टहल रही महिला से चेन की छिनतई

नगर थाने से महज 200 मीटर दूर नॉर्थ कॉलोनी में क्वार्टर के बाहर टहल रही रेलवेकर्मी की पत्नी से शुक्रवार की सुबह करीब 6:30 बजे चैन छिनतई का मामला सामने आया है. इसे लेकर नॉर्थ कॉलोनी क्वार्टर नंबर 313 वन-बी निवासी महिला कुमारी साधना, पति संतोष सिंह ने थाना प्रभारी को आवेदन दिया है.

साहिबगंज. नगर थाने से महज 200 मीटर दूर नॉर्थ कॉलोनी में क्वार्टर के बाहर टहल रही रेलवेकर्मी की पत्नी से शुक्रवार की सुबह करीब 6:30 बजे चैन छिनतई का मामला सामने आया है. इसे लेकर नॉर्थ कॉलोनी क्वार्टर नंबर 313 वन-बी निवासी महिला कुमारी साधना, पति संतोष सिंह ने थाना प्रभारी को आवेदन दिया है. इसमें उन्होंने जिक्र किया है कि सुबह मैं और मेरे पड़ोस की एक महिला दोनों अपने क्वार्टर के सामने टहल रही थी. तभी हमारे सामने मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो युवक आये. पहले आगे चले गये कुछ दूर जाने के बाद युवक दोनों फिर मुड़े. मेरे करीब आकर मेरे गले से एक युवक ने सोने की लगभग एक भरी चेन छीन ली, जबकि दूसरा युवक मोटरसाइकिल चला रहा था. दोनों वहां से फौरन फरार हो गया. उन्होंने सोने के चेन की कीमत तकरीबन 70 बताया है. इधर घटना की सूचना पाते ही नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता दलबल के साथ क्वार्टर पहुंचे थे, जहां उन्होंने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की. घटनास्थल के निकट लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें