सीएचसी के स्वास्थ्यकर्मियों ने टीबी मरीजों को लिया गोद
सीएचसी के स्वास्थ्यकर्मियों ने टीबी मरीजों को लिया गोद
सीएचसी के स्वास्थ्य कर्मियों ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए छह गांवों के टीबी मरीजों को गोद लिया है. बुधवार को सीएचसी के सभागार कक्ष में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पंकज कर्मकार की अध्यक्षता में टीबी से संबंधित बैठक की गयी, जिसमें एमओआइसी ने बताया कि पीएम मोदी ने वर्ष 2025 तक भारत को टीबी मुक्त देश बनाने का लक्ष्य रखा है. इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए हम सभी को भी टीबी मरीजों को गोद लेना चाहिए. इसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने सीएचसी अंतर्गत पथरिया, आगलोई, श्रीकुंड, विनोदपुर, बरारी एवं बटाइल पंचायत के टीबी मरीजों को गोद लिया. एमओआइसी डॉ पंकज कर्मकार ने एक, प्रधान लिपिक देवव्रत रॉय ने दो, लिपिक दिनेश कुमार ने दो, वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक वसीम अख्तर ने एक, बीपीएम दिनेश साहा ने दो, बेम प्रताप कुमार ने एक व पिरामल फाउंडेशन के जिला समन्वयक पप्पू घोष ने दो मरीजों को गोद लिया. साथ-ही गोद लिये सभी टीबी मरीजों के बीच फल एवं अन्य सामग्रियों का वितरण किया गया. बताते चलें कि वर्ष 2021 में जिले के बरहरवा प्रखंड अंतर्गत बटाईल पंचायत को टीबी मुक्त पंचायत के रूप में नामित किया गया था, तथा डीडीसी के द्वारा पंचायत के मुखिया को सम्मानित भी किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है