सीआरएम टीम ने अनुमंडलीय अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

टीम के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल में मरीजों को दी जानेवाली सुविधाओं की बारीकी से जांच की.

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 10:33 PM
an image

राजमहल. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए सीआरएम (कॉमन रिव्यू मिशन) की टीम गुरुवार को अनुमंडल अस्पताल राजमहल पहुंची. सीएस डॉ प्रवीण कुमार संथालिया उपस्थित थे. टीम ने स्वास्थ्य विभाग की राष्ट्रीय पैरामीटर के अनुसार मातृत्व व शिशु स्वास्थ्य, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, मलेरिया, कुष्ठ, यक्ष्मा, मानव संसाधन और वित्तीय प्रबंधन जैसे कई विषयों की जानकारी ली. टीम के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल में मरीजों को दी जानेवाली सुविधाओं की बारीकी से जांच की. टीम ने पूरे अस्पताल का घूम-घूम कर जाएजा लिया टीम के सदस्यों ने अस्पताल की साफ-सफाई, ओपीडी, अल्ट्रासाउंड कक्ष, एक्स-रे कक्ष, प्रयोगशाला जांच घर, आइसीटीसी केंद्र, प्रसव कक्ष, दवा स्टॉक रूम, दवा वितरण केंद्र, पुरुष कक्षा, रक्त अधिकोष व शौचालय आदि का निरीक्षण कर रिव्यू किया. भ्रमण के दौरान टीम ने अस्पताल के मरीजों से मुलाकात की. स्वास्थ्य संस्थाओं के आधारभूत संरचना और कर्मचारियों की कार्यशैली का मूल्यांकन किया. दवा की आपूर्ति, वैक्सीनेशन, गर्भपात देखभाल, मोबाइल मेडिकल जैसी सेवाओं की जानकारी ली. अस्पताल परिसर में खड़ी एंबुलेंस की भी जांच की. एसपीएमयू स्टेट मॉडल ऑफिसर डॉ कमलेश कुमार ने बताया कि सीआरएम टीम में तमिलनाडु की डॉ प्रिया वसंथा कुमारी, जयपुर के डॉ रतन वर्मा, डॉ मनप्रीत सिंह, डॉ दीक्षा महाजन, डॉ मिथुन दत्ता, डॉ नवीन कुमार, डॉ अंकुर पूनिया, राज्य स्तरीय टीम में एसपीएमयू स्टेट नोडल ऑफिसर डॉ कमलेश कुमार, एनएचएम स्टेट प्रोग्राम मैनेजर अनिमा किस्कू, गुंजन खालको, मनीर अहमद, सुमित रंजन, सागर दास, अतेंद्र उपाध्याय, देवाशीष जाना, डॉ अनुज कुमार मंडल शामिल थे. मौके पर अनुमंडल अस्पताल राजमहल के उपाधीक्षक डॉ उदय टुडू, बीपीएम अमित कुमार आदि आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version