स्नेह स्पर्श वृद्धाश्रम के बुजुर्गों का बच्चों ने किया मनोरंजन

स्नेह स्पर्श वृद्धाश्रम के बुजुर्गों का बच्चों ने किया मनोरंजन

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 8:40 PM
an image

प्रतिनिधि, साहिबगंज संत जेवियर्स के बच्चों ने साहिबगंज शहर के धोबी झरना के निकट स्थित स्नेह स्पर्श वृद्धाश्रम में बुधवार को बुजुर्गों को अपनी कला से मंत्रमुग्ध कर दिया. बुधवार को संत जेवियर्स विद्यालय के बच्चे स्नेह स्पर्श वृद्धाश्रम पहुंचे और बुजुर्गों का हाल-चाल जाना. इस अवसर पर बच्चों ने बुजुर्गों को नृत्य एवं अन्य कलाओं से मनोरंजन करने का भी प्रयास किया. संत जेवियर के बच्चों ने आश्रम में उपस्थित बुजुर्ग को नाश्ता एवं कंबल देकर सम्मानित भी किया. इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक श्यामल पारमर और वर्ग अष्टम व नवम वर्ग के दर्जनों छात्र-छात्राओं के अलावा बुजुर्ग स्नेहा स्पर्श के कर्मीगण अधीक्षक वंदना कुमारी, पूजा देवी, धानी सोरेन, खालीद रजा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version