पल्स पोलियो अभियान में कर्मी शत-प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करें

अभियान के पहले दिन लक्ष्य के 90 प्रतिशत से अधिक बच्चों को दवा पिलाना है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 10:01 PM

बरहरवा. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में सोमवार को प्रखंड प्रमुख सुशीला हांसदा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की ब्लॉक लेवल टास्क फोर्स की बैठक हुई. जिसमें विभिन्न विभागों के कर्मी शामिल हुये. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों की वस्तुस्थिति, लक्ष्य एवं प्राप्ति पर चर्चा हुई. कर्मियों को निर्देश देते हुए प्रखंड प्रमुख ने कहा कि 8 से 10 दिसंबर तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जायेगा. जिसका उद्घाटन एडब्ल्यूसी 2 थोपग्राम में किया जायेगा. पल्स पोलियो अभियान में सभी कर्मी अपनी शत-प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करें. अभियान के पहले दिन लक्ष्य के 90 प्रतिशत से अधिक बच्चों को दवा पिलाना है. इसके बाद छूटे हुये बच्चों को घर-घर पहुंचकर दवा पिलाएं. उन्होंने 5 दिसंबर से पहले पल्स पोलियो अभियान से जुड़े सभी कर्मियों का प्रशिक्षण करवाने को कहा. उन्होंने सफाई अभियान चलाकर सभी स्वास्थ्य केंद्रों को साफ-सुथरा रखने का निर्देश भी दिया. वहीं, उप प्रमुख अब्दुल कादिर में स्वास्थ्य केंद्र आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को कहा. मौके पर एमओआईसी डॉ पंकज कर्मकार, डॉ ऋषभ देव, मोरसलीम खान, बीपीएम दिनेश कुमार, नगर पंचायत के सिटी मैनेजर महफूज आलम, एचटीएस वसीम अख्तर, महिला पर्यवेक्षिका रश्मि प्रियंवदा, अरुणा मिंज, देवव्रत राय सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version