प्रतिनिधि, साहिबगंज झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय के निकट स्थित मध्य विद्यालय पुलिस लाइन में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई. जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष ने अध्यक्षता की. इसमें जिले में शिक्षकों की वर्तमान स्थिति एवं रिक्त पदों की स्थिति, वित्तीय वर्ष में उपलब्ध राशि का विद्यालय में खर्च से संबंधित समीक्षा की गयी. जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष ने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार द्वारा निर्देशित सभी कार्यों को समय पर पूरा करें. इसके अलावा विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित हो सके. इसको लेकर शिक्षक कार्य करें. समीक्षा बैठक में विद्यालय बार बच्चों की उपस्थिति के अलावा उपस्थिति बढ़ाने से संबंधित विषयों पर भी गंभीरता से विचार किया गया. एडीपीओ विजय कुमार ने कहा कि विद्यालयों में यू-डाइस पर बच्चों के साथ प्रतिशत स्थिति को अपलोड करना सुनिश्चित करें. जिन विषयों के शिक्षक नहीं है, उन विषयों से संबंधित शिक्षा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की तलाश करते हुए बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराया जाये. मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विभिन्न प्रखंडों के बीआरपी और सीआरपी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है