कैथोलिक चर्च में हुई प्रार्थना सभा, ईसाई धर्मावलंबियों ने निकाली शोभा यात्रा

कैथोलिक चर्च में हुई प्रार्थना सभा, ईसाई धर्मावलंबियों ने निकाली शोभा यात्रा

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 11:32 PM

साहिबगंज. कैथोलिक धर्मपल्ली के इसाई धर्मावलंबियों ने खीस्त राजा का पर्व रविवार को गंगा तट के नजदीक चर्च परिसर में मनाया गया. शोभा यात्रा विनय भवन रविवार की सुबह आठ बजे निकाली गयी, जो शहर के पूर्वी फाटक, चैती दुर्गा रोड, कॉलेज रोड, ग्रीन होटल मोड़, कुलीपाड़ा, बड़तल्ला होते हुए चर्च पहुंचे. चर्च में विश्व शांति व देश के सर्वांगीण विकास के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. साथ ही साथ ख्रीस्त हमारा राजा है, खीस्त राजा की जय, शांति का राजा, प्रेम का राजा, स्वर्ग का राजा आदि जयकारे लगा रहे थे. फादर मथियस हेंब्रम के नेतृत्व में मिस्सा पूजा की गयी. पवित्र मिस्सा फादर मथियस ने चढ़ाया. बाइबल का पाठ पारिश प्रिस्ट फादर ने किया सुसमाचार का संदेश फादर जेवियर, विमल, फादर प्रदीप ने दिया. उन्होंने बताया कि प्रभु यीशू इस पूरी सृष्टि के राजा हैं. वह मानव जाति को प्रेम व शांति देनेवाले राजा हैं. उन्होंने कहा कि यह वर्ष दया प्रकट करने का वर्ष है. गाने का संचालन विनय भवन के ब्रादरों ने किया. खीस्त राजा पर्व को सफल बनाने में फादर अरूल डौस, फादर अमब्रोस, फादर इग्नासियस लकड, रोजी, बिनिता, नमिता, सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की, सिस्टर मार्शा, क्रिस्टिना, अंगिता, मनोज, हेमंत, वर्षा, मथियस, मोनिका, जैम्स, सुनील, अनिता, कंचन, सिस्टर विरजिनिया, परसा, मनोज कुजूर, हेमंत एक्का, सुनील एक्का, अनिता गुडिया, सकिला टोपनी, मोनिका, शोला, तविता ट्रेद्रम, के अलावा संत जेवियर्स हिंदी मीडियम, प्रोविडेंस के छात्र-छात्राएं, सिस्टर, हॉस्टल की छात्राएं, संत इग्नासियस की छात्राएं शामिल थे. सुरक्षा व्यवस्था में नगर थाना प्रभारी अमित कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version