लोगों के बीच जा कर शांति का संदेश देते थे प्रभु यीशु : फादर

मुंडली चर्च में मनाया गया क्रिसमस

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 9:47 PM
an image

तीनपहाड़. ईसाइयों का महान पर्व क्रिसमस और बड़ादिन तीनपहाड़ व आसपास के क्षेत्र में मंगलवार की रात्रि से लेकर बुधवार को भी धूमधाम से मनाया गया. इसको लेकर मरियम चर्च मुंडली में बुधवार को क्रिसमस पर्व मनाया गया. इस दौरान लोगों ने सबसे पहले क्षमा याचना की. इसके बाद प्रभु यीशु के जन्म होने पर उनका स्वागत किया गया और प्रभु को चरनी में सुलाया गया. इस दौरान फादर मारियानुस लकड़ा ने लोगों को ज्योति मुक्ति और शांति का संदेश दिया. कहा कि प्रभु ने लोगों के बीच जाकर शांति का संदेश देते थे. साथ ही लोगों को बुरे कर्मों को छोड़ने का भी संदेश देते थे. फादर ने यह भी कहा कि प्रभु हमेशा ही सबों के दिल में बसते हैं. इसलिए प्रभु को दिल से याद करें. साथ ही प्रभु की जीवनी पर प्रकाश डाला गया. इस दौरान तीनपहाड़, हाथीगड़, आयोध्या, वृंदावन, कल्याणचक सहित अन्य जगहों से ईसाई समुदाय के लोग उपस्थित थे. ईसाई समुदाय के लोगों ने काटे केक प्रभु यीशु के जन्म दिवस और नया वर्ष के मौके पर ईसाई समुदाय के लोगो ने अपने-अपने घरों में केक काटा. साथ ही घरों को रंग-बिरंगे लाइट और झालर से सजाया गया था. लोगों ने प्रभु की जीवनी पर आधारित चरनी भी बनाया था और प्रभु को याद किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version