प्रभु यीशु ने दिया प्रेम व शांति का संदेश : फादर एम्ब्रुस

बड़तल्ला स्ट्रीट स्थित चर्च में हुआ क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 9:07 PM

साहिबगंज. क्रिसमस के पहले शहर के बड़तल्ला स्ट्रीट के निकट ईसाई धर्मावलंबियों के चर्च में रविवार की सुबह क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. ईसाई धर्म के लोगों ने प्रभु यीशु को याद किया. मुख्य अतिथि फादर एम्ब्रुस ने कहा कि यीशु ने लोगों को प्रेम व शांति का संदेश दिया था. उन्होंने बताया कि ईसाईयों का सबसे बड़ा त्योहार 25 दिसंबर को मनाया जाता है. दुनिया में जितने भी प्राणी हैं, उनमें से मनुष्य सर्वश्रेष्ठ है. परमेश्वर ने मनुष्य को अपने ही स्वरूप में बनाया है. इसलिए परमेश्वर में अपने पुत्र प्रभु यीशु को मनुष्य के स्वरूप में हमारे बीच भेजा है. प्रभु यीशु को शांति का राजकुमार भी कहा जाता है. देश में अमन चैन के लिए फादर ने प्रार्थना की. बड़ा दिन तक खुशी मनाने की बात कही. अंत में फादर ने शांता क्लोज के रूप में लोगों के बीच चॉकलेट का वितरण किया. बाइबल पढ़ कर प्रभु यीशु का उपदेश सुनाया, मौके पर फादर प्रदीप, ईमासियस, मथियस बेसरा, छवि हेंब्रम, एफसीसी सिस्टर्स सी रोसी, शालोग, टेरेसा सहित सैकडों महिला, पुरुष व बच्चे मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version