राज्य को सोना की तरह बनाना है, पिछड़ेपन का कलंक मिटाना है : सीएम
सीएम हेमंत सोरेन व कल्पना साेरेन भोगनाडीह पहुंचने पर सबसे पहले सिदो-कान्हू पार्क गये. यहां वीर शहीद सिदो-कान्हू, चांद, भैरव व फूलो-झानो की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
भोगनाडीह पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, जीत पर लोगों को दिया धन्यवाद
साहिबगंज एवं पाकुड़ में 537 करोड़ की योजनाओं की सौगात
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व कल्पना साेरेन भोगनाडीह पहुंचने पर सबसे पहले सिदो-कान्हू पार्क गये. यहां वीर शहीद सिदो-कान्हू, चांद, भैरव व फूलो-झानो की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मुख्यमंत्री ने फुटबॉल मैदान से साहिबगंज जिले के लिए 247.44 करोड़ की लागत की 224 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. पाकुड़ जिले के लिए 103.52 करोड़ की लागत से 107 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. साहिबगंज के लाभुकों के बीच 137 करोड़ और पाकुड़ के लाभुकों के बीच 50.37 करोड़ की परिसंपत्ति का वितरण किया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मंईयां सम्मान योजना, बिरसा सिंचाई कूप योजना, अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, साइकिल वितरण योजना, सूकर विकास योजना, गौ पालन, बीज वितरण, ग्रामीण विकास विभाग, चक्रीय निधि के लाभुकों को चेक व स्वीकृति पत्र सौंपा.प्रतिनिधि,
बरहेट
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र बरहेट स्थित वीर शहीद सिदो-कान्हू की भोगनाडीह में थे. चुनाव में जीत के लिए उन्होंने यहां के लोगों को धन्यवाद दिया. फुटबॉल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. परिसंपत्ति का वितरण किया. कार्यक्रम को संबाेधित करते हुए उन्होंने कहा : जनता ने राज्य के विकास की जिम्मेदारी दी है. जनता के विश्वास पर खरा उतरना है. हमारे सामने आगे बहुत-सी चुनौतियां हैं. हमलोगों ने राज्य को लड़ कर लिया है और अपनी सरकार भी बनायी है. इसीलिए, राज्य का सर्वांगीण विकास हमलोग ही करेंगे. उन्हाेंने कहा : अब तक 50 लाख महिलाओं के खाते में मंईयां सम्मान योजना की राशि भेजी जा चुकी है. हमलोग आधी आबादी को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए काफी प्रयास कर रहे हैं. आज महंगाई के दौर में यह राशि महिलाओं की काफी मदद करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा : झारखंड पिछड़ा राज्य है, हमलोगों को मिलकर इसे आगे बढ़ाना है. सोना रूपी राज्य को सोने की तरह बनाना है. पिछड़ेपन के लगे कलंक को हमें मिटाना है. मैंने पहले भी कहा था कि हमारी सरकार रांची हेडक्वार्टर से नहीं, गांवों से चलेगी. आपके विश्वास ने हमें हौसला दिया. आने वाले दिनों में पदाधिकारी आपके गांव जायेंगे और वहां कैंप लगाकर आपकी समस्याओं का समाधान करेंगे. मैं आप लोगों का आभार व्यक्त करने आया हूं. मैं यह वादा करता हूं कि आपका विश्वास हम टूटने नहीं देंगे.
हर वर्ग के लिए काम कर रहे
उन्होंने कहा : आदिवासी, मूलवासी, दलित, पिछड़ा हर वर्ग के लिए हमलोग काम कर रहे हैं. आपके हर काम को मंजिल तक पहुंचाने का कार्य हम करेंगे. आपकी एकता के परिचय का परिणाम है कि हमारी सरकार फिर से बनी. आगे विकास की गति टूटेगी नहीं. मुख्यमंत्री ने सभी को क्रिसमस एवं नये साल की बधाई भी दी. कार्यक्रम में गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन, लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू, बोरियो विधायक धनंजय सोरेन, राजमहल विधायक एमटी राजा, झामुमो केंद्रीय सचिव सह विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू, केंद्रीय समिति सदस्य संजय गोस्वामी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है