साहिबगंज में बोले CM हेमंत सोरेन- झारखंड के ऊपर लगे पिछड़ेपन के कलंक को है मिटाना, लोगों से किया ये वादा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को साहिबगंज में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें झारखंड के ऊपर लगे पिछड़ेपन के कंलक को मिटाना है.
साहेबगंज, विकास जायसवाल : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को साहेबगंज के बरहेट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वीर शहीद सिद्धू कान्हू के जन्मस्थली भोगनाडीह पहुंचे. जहां सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन और परिसंपत्तियों का वितरण किया. मौके पर सीएम हेमंत ने कहा कि हमें इस सोना रूपी राज्य को सोने की तरह बनाना है और पिछड़ेपन के लगे कलंक को मिटाना है. राज्य की जनता ने जिस प्रकार से हमें जिम्मेदारी सौंपी है वह उस पर खरा उतरने का काम करेंगे. उन्होंने लोगों से वादा किया कि वह जनता के विश्वास को कभी टूटने नहीं देंगे.
50 लाख महिलाओं के खाते में भेजी चुकी है मइंयां सम्मान की राशि
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आगे कहा कि हमारी सरकार आधी आबादी को लगातार आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम कर रही है. मइंयां सम्मान योजना के तहत अब तक 50 लाख महिलाओं को उनके खाते में राशि भेजी जा चुकी है. उन्होंने राज्य की जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वह उनके विश्वास को कभी टूटने नहीं देंगे.
Also Read: Jamshedpur Weather: जमशेदपुर का सबसे सर्द दिन, कनकनी बढ़ी, तापमान 9.6 डिग्री हुआ
224 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया
सीएम हेमंत सोरेन साहिबगंज और पाकुड़ के लाभार्थियों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने साहिबगंज के 247.44 करोड़ रूपये की लागत से 224 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. वहीं, 103.52 करोड़ रुपये की लागत से पाकुड़ जिले की 107 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. इसके अलावा 137 करोड़ रुपये साहिबगंज व 50.37 करोड़ रूपये पाकुड़ के लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. मौके पर उनकी पत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन, लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू, राजमहल विधायक एमटी राजा, बोरियो विधायक धनंजय सोरेन, झामुमो के केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा, केंद्रीय कमेटी के सदस्य संजय गोस्वामी सहित कई लोग मौजूद थे
Also Read: Road Accident: पलामू के हुसैनाबाद में बाइक दुर्घटना में 2 की मौत के बाद रोड जाम