सीनियर ज़िला क्रिकेट लीग कम नॉक आउट टूर्नामेंट: कंबाइंड इलेवन टू ने दर्ज की जीत

सीनियर ज़िला क्रिकेट लीग कम नॉक आउट टूर्नामेंट: कंबाइंड इलेवन टू ने दर्ज की जीत

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 9:11 PM

नगर प्रतिनिधि, साहिबगंज

ज़िला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में सिदो-कान्हू स्टेडियम में चल रहे सीनियर क्रिकेट लीग टूर्नामेंट में सोमवार को कंबाइंड इलेवन-2 बनाम यंग स्टार सीसी, राजमहल के बीच मैच खेला गया. कंबाइंड इलेवन-2 ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए .31.4 ओवर में 182 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. आकाश दुबे ने 51, केशव ने 48, गौरव ने 24, अविनाश ने 12 रनों की पारी खेली. यंग स्टार सीसी राजमहल के गेंदबाज अनिकुल ने 3, आसिफ अली ने 2, हलीम, मानिस, मुशर्रफ ने 1-1 विकेट लिया. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी यंग स्टार सीसी की टीम 18.2 ओवर में 121 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. मानिस ने 63, मिंटू शेख ने 20 रनों की पारी खेली. कंबाइंड इलेवन-2 के गेंदबाज केशव कुमार ने 5, आकाश दुबे ने 3 व आदित्य यादव ने 2 विकेट लिये. कंबाइंड इलेवन-2 ने 61 रनों से जीत दर्ज की. कंबाइंड इलेवन-2 के खिलाड़ी केशव कुमार को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया. मुख्य अतिथि सुरेश प्रसाद साह ने केशव को मैन ऑफ दी मैच की ट्रॉफी से पुरस्कृत किया. मैच में अंपायरिंग सुधीर राणा व ओंकार एवं स्कोरिंग केएस सौरभ ने किया. मौके पर जेएससीए डिस्ट्रिक्ट सब कमेटी चेयरमैन चंदेश्वर प्रसाद उर्फ बोदी सिन्हा, जिला क्रिकेट संघ के सचिव अंकुर सिन्हा, टूर्नामेंट इंचार्ज मो अशफाक आलम, चंदन कुमार, आदित्य, सतीश सिन्हा, ग़ोपाल सिंह, सागर सुमन, मो जुनैद व अन्य मौजूद थे. टूर्नामेंट इंचार्ज मो अशफाक आलम ने बताया कि मंगलवार को सीएबी रेड, बरहरवा बनाम माही स्पोर्ट्स ब्ल्यू के बीच मैच खेला जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version