बरहरवा. कोटालपोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे फाटक के पास एक 24 वर्षीय महिला का घर के अंदर दुपट्टा से आत्महत्या कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. कोटालपोखर बाजार के सुबोध कुमार साह उर्फ गुड्डू एवं उनकी पत्नी माधुरी साह का विवाह 2019 में हुआ था. जिसका एक 2 वर्ष की पुत्री भी है. शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन बीच में पति-पत्नी को बीच विवाद होने लगा. इस बीच शनिवार की सुबह गुड्डू अपनी बच्ची को लेकर कोटालपोखर रेलवे स्टेशन प्लेटफाॅर्म के तरफ मॉर्निंग में टहलने के लिए निकले थे. पूछताछ के क्रम में गुड्डू ने पुलिस को बताया कि जब वे मॉर्निंग वॉक से लौटे तो उन्होंने देखा कि कमरे में उनकी पत्नी दुपट्टे से फांसी लगा ली है. जिसके बाद मामले की सूचना कोटालपोखर थाना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही कोटालपोखर थाना के सब इंस्पेक्टर संग्राम सोय व अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और महिला के शव को नीचे उतारा. शव को बरामद करने के बाद कोटालपोखर थाना लाया गया. मृतक माधुरी साह के मायके वाले बिहार के कटिहार जिला अंतर्गत बारसोई थाना क्षेत्र के कोटालपोखर थाना पहुंचे और पुलिस के सामने उनके दामाद सुबोध कुमार साह उर्फ गुड्डू के द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. मामले को लेकर कोटालपोखर थाना प्रभारी चंदन कुमार भैया ने बताया कि महिला के मायके वाले के बयान पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल शव को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम हेतु राजमहल अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है. पूरे मामले की पुलिस छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है