27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुष्ठ से बचाव के लिए जागरुकता जरूरी, मरीजों की करें मदद : डॉ किरण

कुष्ठ दिवस पर पुराने सदर अस्पताल से जिला स्वास्थ्य समिति ने निकाली जागरुकता रैली

साहिबगंज. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार की सुबह 10:30 बजे पुराना सदर अस्पताल परिसर से कुष्ठ जागरुकता रैली निकाली गयी. रैली को जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ किरण माला, डॉ महमूद आलम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जागरुकता रैली एमसीएच से निकलकर स्वामी विवेकानंद चौक होते हुए गांधी चौक स्थित गांधी जी की प्रतिमा स्थल पर पहुंची. जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ किरण माला, सदर सीएचसी के एमओआइसी डॉ महमूद आलम, डॉ राजेश कुमार साह, डॉ ए गोस्वामी, डॉ अमित कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ किरण माला ने कहा कि कुष्ठ से मुक्ति के लिए जागरुकता बेहद जरूरी है. कुष्ठ रोग एक साधारण बीमारी है, जो माइको बेकटेरियम लेप्री नामक जीवाणु से होता है. कुष्ठ रोग का इलाज कराने से पूर्ण रूप से ठीक हो जाता है. यह छुआछूत का रोग नहीं है. यह सबसे कम संक्रामक रोग है. प्रारंभिक अवस्था में इलाज कराने से विकलांग नहीं होता है. कुष्ठ रोग का जांच एवं दवा सभी सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क उपलब्ध है. गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद मौजूद अधिकारियों ने शपथ ली. शहीदों के सम्मान में दो मिनट मौन धारण किया एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया. मौके पर जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ किरण माला, सदर सीएचसी के एमओआइसी डॉ महमूद आलम, डॉ राजेश कुमार साह, डॉ ए गोस्वामी, डॉ अमित कुमार, आदित कुमार, संजय राम, कुष्ठ सलाहकार डॉ ए गोस्वामी, डीडीएम अमित कछ्यप, सहायक लता, बीपीएम मनोज यादव, डीडीएम शहदाब अनवर, ललित कुमार, सतेंद्र कुमार, मुनिजी पांडेय सहित दर्जनों स्वास्थ्य कर्मचारी व स्कूली बच्चे मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें