लाभुकों ने की पीएम आवास किस्त का भुगतान नहीं होने की शिकायत

पीएम आवास किस्त का भुगतान नहीं होने की शिकायत

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 5:06 PM
an image

प्रतिनिधि, बरहरवा प्रखंड मुख्यालय स्थित विधायक कक्ष में मंगलवार को विधायक प्रतिनिधि बरकत खान आमजन की विभिन्न समस्याओं से अवगत हुए. इस दौरान मधुआपाड़ा पंचायत के दर्जनभर लाभुकों ने प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त न मिलने की शिकायत दर्ज कराई. इस पर श्री खान ने संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. इसी क्रम में, रूपसपुर निवासी सादिर शेख एवं निर्मल राउत ने अवगत कराया कि उन्होंने पिछले वर्ष सितंबर माह में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री सहायता योजना के अंतर्गत अनुदान हेतु आवेदन किया था, किंतु अभी तक किसी प्रकार का लाभ प्राप्त नहीं हुआ. वहीं, तेतुलिया निवासी समसुद्दीन शेख की पत्नी महमूदा बीबी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत उन्हें दो वर्ष पूर्व प्रथम किस्त के रूप में मात्र ₹40,000 की राशि प्राप्त हुई थी, जिससे उन्होंने अपने घर का सुपर स्ट्रक्चर तक का कार्य पूर्ण किया. परंतु इसके पश्चात अन्य किस्तें नहीं मिलने के कारण उनका आवास निर्माण कार्य अधूरा रह गया. विधायक प्रतिनिधि ने संबंधित अधिकारियों को लाभुकों की समस्या का त्वरित समाधान करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर विकास सिंह, रंजीत टुडु, छोटेलाल रमानी सहित विभिन्न पंचायतों के नागरिक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version