13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरे झारखंड में 1.5 करोड़ से अधिक लोगों का नहीं बन पाया आयुष्मान कार्ड, साहिबगंज जिला है सबसे पीछे

2,79,51,894 के लक्ष्य के विरुद्ध 1,24,92,425 लोगों का बना है कार्ड, 1,56,12,794 आयुष्मान कार्ड बनने हैं शेष

बरहरवा/साहिबगंज. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत 23 सितंबर 2018 को राजधानी रांची से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा की गयी थी. इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक गरीब परिवार को विभिन्न सरकारी एवं निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त में इलाज कराये जाने का प्रावधान किया गया था, लेकिन यह योजना झारखंड में ही काफी धीमी गति से चल रही है. आश्चर्य की बात यह है कि उक्त योजना के लाभ के लिये लाभुकों के कार्ड बनाने का काम भी काफी धीमी गति से चल रहा है. जिस कारण यहां के लोगों को इस योजना का समुचित लाभ समय पर नहीं मिल रहा है, क्योंकि उनके पास आयुष्मान कार्ड है ही नहीं. अगर हम बात करें पूरे झारखंड की, तो साहिबगंज जिला में मात्र 30% राशन कार्डधारी (गुलाबी, पीला एवं हरा राशन कार्डधारी) के पास ही यह कार्ड बन पाया है, बाकी 70% राशन कार्डधारी का नहीं बन पाया है. इस कारण यहां की एक बड़ी आबादी इस योजना का लाभ लेने से वंचित रह जा रही है. झारखंड में रांची जिला पहले पायदान पर है, जहां पर 61% राशन कार्डधारी का आयुष्मान कार्ड बन गया है, वहीं दूसरे स्थान पर पाकुड़ है, जहां पर 57% आयुष्मान कार्ड बन गया है. साहिबगंज की इतनी बड़ी आबादी होने के बाद भी इतनी कम संख्या में आयुष्मान कार्ड बनाना, यहां के स्वास्थ्य विभाग के सक्षम पदाधिकारी के ऊपर सवाल उठाता है. विभागीय मंत्री एवं प्रधान सचिव की ओर से राशन कार्डधारियों के आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर लगातार लक्ष्य दिया जा रहा है, लेकिन लक्ष्य के अनुरूप यहां पर काम नहीं हो रहा है. 15 से 29 जून तक विशेष आयुष्मान पखवारा आयोजित करने का दिया गया है निर्देश स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह के जारी आदेश के आलोक में झारखंड के सभी 24 जिलों में 15 जून से लेकर 29 जून तक विशेष आयुष्मान पखवारा का आयोजन किया जाना है. इस पखवारा में जगह-जगह कैंप लगाकर राशन कार्डधारियों का आयुष्मान कार्ड बनाना है. स्थानीय स्तर पर प्रचार-प्रसार भी करना है, ताकि योजना की जानकारी स्थानीय लोगों को हो सके और इसका लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके. वहीं, बस स्टैंड, सभी सरकारी अस्पताल, हाट परिसर, मुख्य सड़क के चौक-चौराहे में कैंप लगाने का निर्देश दिया गया है. ब्लॉक एवं पंचायत ऑफिस के आसपास में दीवार लेखन करवाने, रेलवे स्टेशन में बैनर पोस्टर लगाने का भी निर्देश दिया गया है. किस जिले में कितने बने हैं आयुष्मान कार्ड जिला लक्ष्य कुल बना कार्ड शेष रांची 2092575 1276117 816458 पाकुड़ 830246 475840 354406 खूंटी 479605 270155 209450 कोडरमा 570423 311992 258431 बोकारो 1440786 773533 667253 लोहरदगा 455563 239405 216158 रामगढ़ 642755 324993 317762 गुमला 871563 439380 432183 पूर्वी सिंहभूम 1760577 880071 880506 सिमडेगा 578493 279887 298606 गोड्डा 1171909 535797 636112 सरायकेला 933334 425573 507761 हजारीबाग 1525852 690726 835126 जामताड़ा 759035 335062 424373 धनबाद 1992426 857350 1135076 लातेहार 715849 300400 415449 पलामू 1915897 760213 1155684 देवघर 1263690 489783 773907 दुमका 1183452 431665 751787 चतरा 938026 322418 615608 गिरीडीह 2219295 756589 1462706 गढ़वा 1249225 423811 825414 प. सिंहभूम 1327559 424980 902579 साहिबगंज 1033359 313360 719999 कुल 27951894 12492425 15612794 कहते हैं पदाधिकारी झारखंड स्टेट आरोग्य सोसाइटी के कार्यकारी निदेशक अबू इमरान ने कहा कि झारखंड में आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर पखवारा चल रहा है. पहले राशन कार्ड से आधार का सीडिंग नहीं होने के कारण कार्ड बनाने में परेशानी होती थी, लेकिन अब लाभुक स्वयं से यह कार्ड ऑनलाइन बना सकते हैं अथवा स्थानीय प्रज्ञा केंद्र या साइबर कैफे में जाकर भी यह कार्ड बना सकते हैं. पूरे झारखंड में कार्ड बनाने का काम काफी तेज गति से किया जा रहा है. इसके लिए जिला एवं प्रखंड स्तर पर भी प्रचार-प्रसार चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें