मात्र एक शिक्षक के भरोसे है 239 बच्चों का भविष्य
बरहरवा प्रखंड की सातगाछी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय अहिटिकर का हाल
बरहरवा. प्रखंड की सातगाछी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय अहिटिकर में उक शिक्षक रहने से पठन पाठन में काफी कठिनाई हो रही है. बच्चों के अभिभावक ससमय उन्हें शिक्षा ग्रहण विद्यालय तो भेज रहे हैं किन्तु जब विद्यालय में ही शिक्षकों की कमी हो तो शिक्षा का स्तर कितना बेहतर हो सकता है. बीते कई माह से यहां एक शिक्षक ही यहां ऑलराउंडर की भूमिका निभा रहे हैं. प्रधानाध्यापक जयराज कुमार कुंअर वर्तमान समय में विद्यार्थियों के स्कूल आने के बाद उनकी उपस्थिति दर्ज करने के साथ-साथ उन्हें पढ़ाते भी हैं. साथ ही उनपर मध्याह्न भोजन की भी जिम्मेवारी होती है. प्रधानाध्यापक ने बताया कि वर्तमान समय में कक्षा एक से आठ में करीब 239 विद्यार्थी नामांकित हैं. बताते चलें कि विद्यालय में विद्यार्थियों को पढ़ाने, परीक्षा लेने, मध्याह्न भोजन के अलावे विभिन्न तरह के रिपोर्ट बनाने का काम अकेले एक शिक्षक ही कर रहे हैं. कभी कभी उन्हें रिपोर्ट जमा करने के लिए बीआरसी भी जाना पड़ता है. एकल शिक्षक रहने के के कारण अक्सर कई कक्षा में के विद्यार्थियों को एक साथ ही बैठाया जाता है. विद्यार्थियों का अधिकांश समय खेलकूद में ही व्यतीत होता है. कहते हैं बीइइओ प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रोबिन मंडल ने बताया कि क्षेत्र में शिक्षकों की काफी कमी है. इससे परेशानी तो हो रही है. समस्या के समाधान के लिए वरीय अधिकारी को अवगत कराया जा रहा है. शिक्षकों की नियुक्ति होते ही, अविलंब समस्या का समाधान कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है