बुनकरों के लिए सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाएं धरातल पर नहीं उतरी : नसीम

बोरियो हाइवे स्थित बुनकर संघ कार्यालय में महासम्मेलन का किया गया आयोजन, बोले नसीम अंसारी

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 11:11 PM
an image

बोरियो. बोरियो हाइवे स्थित बुनकर संघ कार्यालय में बुनकर महासम्मेलन का आयोजन नसीम अंसारी की अध्यक्षता में की गयी. कार्यक्रम में बोरियो, बरहेट, राजमहल, महागामा विधानसभा के हजारों की तादात में बुनकर शामिल हुए. कार्यक्रम में बुनकर के हितों को लेकर चर्चा की गयी. झारखंड बुनकर संघ के अध्यक्ष नसीम अंसारी ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ बुनकरों को नहीं मिल रहा है. इससे संथाल परगना के बुनकर काफी अपेक्षित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि चार विधानसभा के बुनकर करीब एक लाख बुनकरों को लाभ नहीं मिल रहा है. लोग आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं. बुनकर पलायन हो रहे हैं. केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे मेगा क्लस्टर का लाभ भी क्षेत्र के लोगों को नहीं मिल पा रहा है. रांची में खोला गया बुनकर सेवा केंद्र सिर्फ दिखावा भर है. इन संस्थानों में बिचौलिया हावी है. बुनकर संघ के सचिव मनोवर आलम ने कहा कि बुनकर संघ का गठन 2021 में किया गया था. इसका उद्देश्य था कि सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ बुनकरों को मिले. केंद्र और राज्य सरकार के उपेक्षित रवैये के कारण इन क्षेत्रों के बुनकरों को लाभ नहीं मिल पा रहा है. इससे एक लाख बुनकर प्रभावित हो रहे हैं. संघ के सलाम अंसारी ने कहा कि अगर ऐसा उपेक्षित रवैया केंद्र और राज्य सरकार का रहा, तो संघ के बैनर तले आंदोलन किया जाएगा. मौके पर मुजफ्फर अंसारी, सलाम अंसारी, मनोवर आलम सहित सैकड़ों लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version