12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिकी सरकार ने देश की छवि धुमिल की, अन्याय के खिलाफ सामूहिक आवाज उठायें

प्रवासी भारतीयों के साथ हुए अमानवीय व्यवहार के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन

बरहरवा. प्रखंड के रामनगर में शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अमेरिकी सरकार द्वारा प्रवासी भारतीयों के साथ अमानवीय व्यवहार करने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के निर्देश पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष बरकतुल्ला खान के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान बरकत खान ने कहा कि अमेरिकी सरकार द्वारा भारतीय प्रवासियों के अचानक और अन्यायपूर्ण निर्वासन से उत्पन्न संकट के मद्देनजर, यह जरूरी है कि हम इस अन्याय के खिलाफ सामूहिक आवाज उठायें. रिपोर्ट से पता चलता है कि निर्वासित व्यक्तियों को अमानवीय हिरासत की स्थिति, यात्रा के दौरान हथकड़ी लगायें जाने और वित्तीय तबाही का सामना करने सहित गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है. हमारे देश की छवि को धूमिल करता है. इस विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों लोग शामिल हुए तथा जमकर केंद्र सरकार एवं विदेश मंत्री के विरुद्ध नारेबाजी की. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष अशोक कुमार दास, अश्वनी आनंद,भोला नाथ महतो, नेहाल अख्तर, आलमगीर मंसूरी, छोटे लाल रमानी, अमित भगत, आफताब आलम, काजल,आलमगीर आलम, अनारूल खान, ओबेदुर रहमान सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें