12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजकीय माघी पूर्णिमा मेले की तैयारी में जुटा प्रशासन

10 फरवरी से शुरू होनेवाले मेले को लेकर उत्साह, गंगा तट पर हो रहा जाहेर व मांझी थान का निर्माण

राजमहल. उत्तरवाहिनी गंगा तट पर 10 फरवरी से सात दिवसीय राजकीय माघी पूर्णिमा मेला लगेगा. इसकी तैयारी में प्रशासनिक पदाधिकारी जुटे हैं. विदिन समाज व सफाहोड़ समाज के आदिवासी श्रद्धालु अपने धर्म गुरुओं के साथ गंगा तट व आसपास क्षेत्र में अखाड़ा का निर्माण कर रहे हैं. विदिन समाज की ओर से गंगा तट पर अस्थायी मांझी व जाहेर थान का भी निर्माण धर्म गुरु अभिराम मरांडी की देखरेख में की जा रही है. वहीं, सफाहोड़ आदिवासी अपने धर्मगुरु जीवन मरांडी, बुद्ध मुर्मू, मनमय मरांडी, राम बाबा व बड़कू मुर्मू की देखरेख में अखाड़ा का निर्माण कर रहे हैं. प्रशासन की ओर से भी आदिवासी श्रद्धालुओं के ठहरने को लेकर पंडाल का निर्माण गंगा तट व मेला क्षेत्र में कराया जा रहा है. मेले में लाखों श्रद्धालुओं का होता है जुटान पूर्णिमा मेला में आदिवासी व गैर आदिवासी श्रद्धालुओं का लाखों की संख्या में गंगा तट पर जुटान होता है. माघी पूर्णिमा के मेल पर गंगा स्नान करते हैं. आदिवासी श्रद्धालु अपने धर्म गुरुओं के साथ गंगा स्नान व गंगा पूजन के बाद लोटा में जल लेकर अखाड़ा में पहुंचकर भीगे कपड़े में ही पूजा करते हैं. गुरु शिष्य की निष्ठा व मां गंगा के प्रति आस्था यहां देखने को मिलती है. मरांग बुरु रूपी भगवान शिव व भगवान श्रीरामचंद्र की भी पूजा-अर्चना की जाती है. वेद से जुड़ा है विदिन धर्म अभिराम विदिन समाज सुसर बैसी धर्म गुरु अभिराम मरांडी ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लाखों की संख्या में विदिन समाज के श्रद्धालु झारखंड के अलावा पश्चिम बंगाल, बिहार व पड़ोसी देश नेपाल के श्रद्धालुओं का जुटान 10 से 15 फरवरी के बीच होगा. एक साथ सामूहिक रूप से उत्तरवाहिनी गंगा स्नान के बाद मांझी थान व जाहेर थान में जलाभिषेक किया जायेगा. उन्होंने कहा कि आदिकाल से विदिन समाज सनातन धर्म के प्रति सच्ची श्रद्धा के साथ पूजा कर रहे हैं. टीआर पैसेंजर ट्रेन में लगी अतिरिक्त बोगी, फेरा भी बढ़ा तीनपहाड़. राजकीय माघी पूर्णिमा मेला को लेकर जहां राजमहल प्रशासन अलर्ट है. वहीं मालदा रेल मंडल भी मेला को लेकर भी तत्पर है. माघी पूर्णिमा मेले में राजमहल उतरवाहनी गंगा में गंगा स्नान में झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल से भक्त तीनपहाड़ आते हैं. राजमहल-तीनपहाड़ पैसेंजर ट्रेन से राजमहल जाते हैं. माघी पूर्णिमा मेला में लाखों लोग पहुंच कर गंगा स्नान कर पूजा करते हैं. भक्तों को सुविधा को आसान करने को लेकर मालदा मंडल ने 10 से 15 फरवरी तक सामान्य दूसरे वर्ग के दो कोच राजमहल तीनपहाड़ पैसेंजर ट्रेन में जोड़ा जायेगा, जो मेले में छह कोच हो जायेगा. एक फेरी सेवा भी बढ़ायी जायेगी, जो ट्रेन 07:30 बजे तीनपहाड़ से खुलेगी और राजमहल 08:05 बजे पहुंचेगी. राजमहल से 08:35 खुलेगी और तीनपहाड़ 09:10 बजे पहुंचेगी. यह फेरी सेवा माघी पूर्णिमा मेला के यात्री को भीड़ कम करने में मदद होगी. इसको लेकर मालदा रेल पीआरडी नोटिफिकेशन जारी किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें