गायत्री यज्ञ को लेकर पूजा पंडाल व हवन कुंड का निर्माण जोरों पर

24 दिसंबर से लेकर 27 दिसंबर तक होने बाले 24 कुंडीय व तीन दिवसीय गायत्री यज्ञ सह विराट पुस्तक मेले को लेकर यज्ञ स्थल पर पूजा पंडाल एवं हवन कुंड का निर्माण जोरशोर से कराया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 5:02 PM

प्रतिनिधि, मंडरो मिर्जाचौकी में 24 दिसंबर से लेकर 27 दिसंबर तक होने बाले 24 कुंडीय व तीन दिवसीय गायत्री यज्ञ सह विराट पुस्तक मेले को लेकर यज्ञ स्थल पर पूजा पंडाल एवं हवन कुंड का निर्माण जोरशोर से कराया जा रहा है. मां गायत्री के कथा वाचन को लेकर स्टेज एवं विराट पुस्तक मेले को लेकर अलग-अलग काउंटर का निर्माण कराया जा रहा है. जानकारी देते हुए गायत्री परिवार के शंभूनाथ जयसवाल ने बताया कि गायत्री यज्ञ सह विराट पुस्तक मेले को लेकर 24 दिसंबर को कुमारी कन्या एवं महिलाओं के साथ सुबह में कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी और कलश शोभायात्रा को पूरे मिर्जाचौकी क्षेत्र का भ्रमण कराया जायेगा. इसके बाद यज्ञ मंडली के पास कलश स्थापित कर विधिवत तरीके से मां गायत्री की पूजा अर्चना करते हुए यज्ञ का शुभारंभ किया जाएगा. वहीं इस यज्ञ को सफल बनाने में साहिबगंज से शिव शंकर प्रसाद निराला, शंभुनाथ जयसवाल, मिर्जाचौकी के प्रखंड समन्वयक सुप्रिया वर्णवाल, रंजीत कुमार वर्णवाल, प्रमोद गुप्ता,जुशी वर्णवाल, इना देवी, सरिता देवी, पूजा कुमारी, हर्ष राज, रियंका देवी समेत दर्जनों की संख्या में गायत्री परिवार के सदस्य जुटे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version