14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान संपन्न होने के बाद आपस में भिड़े भाजपा नेता, जमकर हुई मारपीट, घायल

दोनों पक्षों ने थाने में की लिखित शिकायत, ‘एनडीए बरहरवा’ नामक व्हाॅट्सएप ग्रुप में आरोप-प्रत्यारोप के बाद शुरू हुआ था विवाद

बरहरवा. पाकुड़ विधानसभा में मतदान संपन्न के होने के बाद मतगणना से पूर्व ही ‘एनडीए बरहरवा’ नामक व्हाॅट्सएप ग्रुप में भाजपा नेताओं ने एक-दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप लगाना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में बीते गुरुवार की रात बरहरवा रेलवे फाटक के समीप दो भाजपा नेताओं के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इस संबंध में दोनों पक्षों की ओर से बरहरवा थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी है. ‘एनडीए बरहरवा’ नामक व्हाॅट्सएप ग्रुप आजसू के पाकुड़ विधानसभा प्रत्याशी अजहर इस्लाम के चुनावी कार्यक्रम को लेकर बनाया गया था. इस ग्रुप में भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री कमल कृष्ण भगत के द्वारा पोस्ट किया गया कि बरहरवा प्रखंड चुनाव प्रभारी सह भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बैजनाथ उर्फ पांचू सिंह ने अजहर इस्लाम के द्वारा दी गयी खर्च की राशि गबन कर ली है. साथ ही कमल कृष्ण भगत ने व्यक्तिगत टिप्पणी भी पांचू सिंह को लेकर की. वहीं, पांचू सिंह के अनुसार, जब व्हाॅट्सएप ग्रुप में कमल भगत के द्वारा बेबुनियाद आरोप एवं उनके पिता के बारे में गलत शब्दों का प्रयोग किया गया, तो इस बात की जानकारी लेने के लिये वे कमल कृष्ण भगत के घर पर पहुंचे थे. उनके पहुंचते ही कमल भगत, अनुभव भगत, आशीष भगत, गौरख भगत, आनन्द भगत एवं अनुराग आनंद ने बुरी तरीके से मारपीट करते हुए उन्हें घायल कर दिया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा में प्राथमिक इलाज के बाद पांचू सिंह अभी मालदा में इलाजरत हैं. वहीं, पांचू सिंह ने उक्त सभी 6 लोगों के विरुद्ध बरहरवा थाना में लिखित शिकायत की है. इधर, भाजपा नेता कमल कृष्ण भगत के भतीजे आनंद कुमार प्रियदर्शी ने भी बरहरवा थाना में लिखित शिकायत कर पांचू सिंह, संजीव गुप्ता, सुधाकर गुप्ता, शुभंकर सिंह, शिव विनय पांडे सहित कुल 5 लोगों पर गाली-गलौज एवं मारपीट करने का आरोप लगाया है. घटना में कमल भगत के भतीजे आनंद कुमार प्रियदर्शी के बाएं हाथ में जख्म के निशान है. साथ ही पांचू सिंह के अलावे भाजपा के बरहरवा मंडल अध्यक्ष विक्की गुप्ता के अग्रज सह पत्रकार सुधाकर उर्फ पिंकू गुप्ता को भी गहरी चोटें आयी है. पत्रकार सुधाकर गुप्ता का कहना है कि वह जानकारी मिलने के बाद वहां पहुंचकर अपने मोबाइल से वीडियो बना रहे थे, तभी कमल भगत एवं अन्य लोगों ने उनके साथ बुरी तरीके से मारपीट की. इधर, सूचना प्राप्त होते ही बरहरवा एसडीपीओ नितीन खंडेलवाल, बरहरवा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह ने देर रात्रि घटनास्थल पहुंचकर मामले की जानकारी ली. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से लिखित शिकायत की गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें