23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Lockdown: राजमहल सांसद विजय हांसदा ने आईसीयू-वेंटिलेटर के लिए दिये 60 लाख रुपये

राजमहल के सांसद विजय हांसदा ने डीसी साहिबगंज को पत्र लिखकर कहा है कि कोरोनावायरस से लड़ाई में हम सब मिलकर कार्य कर रहे हैं, और मेरी ओर सदर अस्पताल में वेंटिलेटर मशीन और जरूरी सामानों की खरीद के लिए साहिबगंज और पाकुड़ जिले के लिए 30-30 लाख रुपये का सहयोग दिया जा रहा है.

साहिबगंज : राजमहल के सांसद विजय हांसदा ने डीसी साहिबगंज को पत्र लिखकर कहा है कि कोरोनावायरस से लड़ाई में हम सब मिलकर कार्य कर रहे हैं, और मेरी ओर सदर अस्पताल में वेंटिलेटर मशीन और जरूरी सामानों की खरीद के लिए साहिबगंज और पाकुड़ जिले के लिए 30-30 लाख रुपये का सहयोग दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ाई में स्वास्थ्य सेवाओं की अग्रणी एवं महत्वपूर्ण भूमिका है.

सांसद ने स्थानीय क्षेत्र विकास योजना से अपने राजमहल संसदीय क्षेत्र की जनता के लिए कोरोनावायरस जैसी महामारी से बचाव एवं समुचित चिकित्सा व्यवस्था के लिए 30 लाख साहिबगंज जिला एवं 30 लाख पाकुड़ जिला को राशि निर्गत करने की अनुशंसा पत्र दिया है. इस राशि से जरूरी उपकरण, दस्ताने, सैनिटाइजर, आईसीयू वेंटीलेटर, इंफ्रारेड थर्मामीटर, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण, परीक्षण कीट आइसोलेशन/ क्वारेंटाइन वार्ड की स्थापना सहित स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सुझाये गये अन्य जरूरी उपकरण को खरीद जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें