Loading election data...

पिता की तरह विकास भी फौज में भर्ती होकर करना चाहता था देश की सेवा

मृतक विकास के पिता थे सीआइसीएफ में, 2020 में पिता की हो गई थी मौत

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 10:52 PM

साहिबगंज. उत्पाद विभाग के सिपाही दौड़ में मौत की नींद सो गये रांची के नामकुम के रामपुर निवासी विकास लिंडा(21 वर्ष) के पिता स्वर्गीय बिजला लिंडा सीआईएसएफ में थे. 2020 में विकास के पिता बिजला लिंडा की मौत हो गयी. मृतक विकास की चचेरी बहन अनुराधा लिंडा ने बताया कि विकास लिंडा दो भाई व दो बहन है. विकास भाई में छोटा था. विकास का सपना था की वह पिता के तहत फौज में भर्ती होकर देश की सेवा करें. विकास की मां शांति लिंडा है आंगनबाड़ी सेविका, मां ही करती परिवार का भरण पोषण साहिबगंज. मृतक अभ्यर्थी विकास लिंडा की चचेरी बहन अनुराधा लिंडा ने बताया कि विकास लिंडा की मां शांति लिंडा आंगनबाड़ी सेविका के रूप में काम करती है. उन्होंने बताया कि पूरे परिवार के भरण पोषण मां शांति लिंडा ही करती हैं. फफक- फफक कर रो रहती थी चचेरी बहन व भाभी साहिबगंज. उत्पाद विभाग के सिपाही दौड़ में मौत की नींद सो गये विकास लिंडा की मौत की खबर सुनते ही सदर अस्पताल में मौजूद विकास लिंडा की चचेरी बहन अनुराधा लिंडा व चचेरी भाभी फफक-फफक रोये जा रही थी. बहन अनुराधा ने बताया कि मैं और विकास की चचेरी भाभी भी विकास के साथ सिपाही दौड़ में शामिल हुई थी. भगवान ने सीधे मेरे भाई विकास को क्यों अपने पास बुला लिया कहती हुई फफक- फफक कर रोये जा रही थी. डीएसपी व पुलिस पदाधिकारी पहुंचे अस्पताल ली जानकारी साहिबगंज. मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा, सदर इंस्पेक्टर राजीव रंजन, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी अनीश पांडेय ने रविवार को सदर अस्पताल पहुंचकर दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचे अभ्यर्थी के मौत व अन्य छह युवक के बेहोश होने की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि विकास लिंडा ने 31 अगस्त को दौड़ लगायी थी. कुल छह चक्कर में तीन चक्कर लगाने के बाद विकास मैदान में ही गिर गया था. इसके बाद मौके पर मौजूद मेडिकल टीम में तत्काल प्राथमिक उपचार कर उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. एंबुलेंस के माध्यम से विकास को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. रात तक उसकी सेहत की जानकारी ली गयी. उस समय विकास की तबीयत ठीक थी. फिर अचानक रात में तीन बजे उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गयी. चिकित्सकों की कोशिशों के बावजूद उसे नहीं बचाया जा सका. डीएसपी ने बताया कि सूचना मिल रही है कि कई अभ्यर्थी एनर्जी बढ़ाने के लिए दवाइयां, लिक्विड व अत्यधिक कैलोरी ले रहे हैं. हालांकि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. जैप 09 में सारी व्यवस्था है. ब्रीफिंग कर हर एहतियात की जानकारी दौड़ में शामिल अभ्यर्थियों को दी जा रही है. 11 दिनों में 9 युवक की मौत साहिबगंज. झारखंड में सात स्थानों पर झारखंड उत्पाद सिपाही भर्ती की दौड़ आयोजित की गयी है. इस क्रम में रविवार को रांची के एक युवक की मौत साहिबगंज में हो गयी है. मिली जानकारी के अनुसार नौकरी की दौड़ में 11 दिन में पूरे राज्य में 9 युवकों की सांस रुकी है. कहते हैं पुलिस अधीक्षक जैप- 09 में जांच परीक्षा के लिए चिकित्सक, एंबुलेंस सहित सभी चीजों एवं स्वास्थ्य व्यवस्था की व्यवस्था है. अभ्यार्थियों कि जागरुकता के लिए लगातार ब्रीफिंग भी की जाती है. तबीयत बिगड़ने या बेहोश होने पर मेडिकल कैंप में जांच व इलाज भी किया जा रहा है. जरूरत पड़ने पर चिकित्सक की सलाह पर बीमार अभ्यर्थियों को इलाज के लिए एंबुलेंस से सदर अस्पताल भी भेजा जाता है. पुलिस की टीम हर जगह अभ्यर्थियों का ख्याल रखने के लिए मुस्तैद है. दुर्भाग्यवश ये घटना घटित हुई है. – अमित कुमार सिंह, एसपी, साहिबगंज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version