देसी कट्टा व कारतूस के साथ दो युवक गिरफ्तार

विधानसभा चुनाव को लेकर चलाया गया एंटी क्राइम चेकिंग

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 11:40 PM
an image

राजमहल. विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता की घोषणा के साथ ही मंगलवार की रात को राजमहल-उधवा पथ पर राजमहल के फुलवरिया बैरियर के पास पुलिस इंस्पेक्टर श्यामलाल हांसदा एवं थाना प्रभारी गुलाम सरवर की ओर से एंटी क्राइम चेकिंग चलाया गया. जिसमें उक्त मार्ग पर परिचालन करने वाले सभी दो पहिया तीन पहिया व चार पहिया वाहनों की जांच की गयी. उधवा की ओर से राजमहल आ रही एक टोटो (इ-रिक्शा) में सवार दो युवक की जांच की गयी, जिसमें देसी कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ. आशय की जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी ने प्रेस वार्ता कर कहा कि पुलिस द्वारा मौके पर ही जांच पड़ताल की वीडियोग्राफी की गयी. थाना क्षेत्र के नया बाजार बिरसा मुंडा टाउन हॉल के पास निवासी धनराज हजारी एवं मो रहमान को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी. हिरासत में ले गए दोनों युवकों ने देसी कट्टा को डिलीवरी करने की बाद पुलिस के समक्ष स्वीकार की है. इधर, थाना प्रभारी गुलाम सरवर के बयान पर थाना कांड संख्या 166/24 में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों युवकों की गिरफ्तारी की पुष्टि कर राजमहल न्यायालय में प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया है. मौके पर छापेमारी दल में एसआई विक्रम कुमार, विट्टू कुमार साहा, सालखू मुर्मू, महादेव उरांव, एएसआइ अरविंद कुमार दास, तस्लीम राजा आदि मौजूद थे. आर्म्स डिलीवरी पर मिलता दो हजार रुपये गिरफ्तार युवकों ने पुलिस को बताया है कि लखीपुर के एक आम बागान में उसके दोस्त ने देसी कट्टा एवं जिंदा कारतूस देकर कहा कि इसके डिलीवरी राजू होटल के समीप एक व्यक्ति लगा और दो हजार रुपए दे देगा. डिलीवरी करने के लिए देसी कट्टा लेकर जा रहा था. कुंडली खंगाल रही है पुलिस : गिरफ्तार युवकों से पूछताछ में कई राज पुलिस के सामने आए हैं. पुलिस को कई मोबाइल नंबर भी हाथ लगे हैं. पुलिस के सामने अन्य दो से तीन लोग के नाम भी सामने आया है. पुलिस सभी बिंदुओं की जांच कर कुंडली खंगालने में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version