क्रिकेट तो बहाना है, असल में सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ना है
सिदो-कान्हू मैदान में सड़क सुरक्षा क्रिकेट प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
साहिबगंज. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के कार्यक्रम के तहत गुरुवार को साहिबगंज जिले के सिदो-कान्हू मैदान में सड़क सुरक्षा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें महिला एवं पुरुष वर्ग के खिलाड़ियों ने भागीदारी लिया. इसके साथ ही सड़क सुरक्षा माह 2025 का समापन सेमिनार समारोह का आयोजन सिदो-कान्हू सभागार साहिबगंज में आयोजित किया गया. सिदो-कान्हू सभागार में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 का समापन सेमिनार आयोजित कर सभी सहभागियों को पुरस्कृत किया गया, जो पूरे माह के अंतराल में विभिन्न कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किये हैं. इसमें पेंटिंग, क्विज, निबंध, डिबेट, पतंग प्रतियोगिता के साथ फुटबॉल, क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेताओं को उप विकास आयुक्त सतीष चंद्रा, जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी, अपर समाहर्ता गौतम कुमार भगत, डीएसओ झुनू मिश्रा, एसडीओ अंगरनाथ स्वर्णकार द्वारा पुरस्कृत किया गया. डीडीसी सतीष चंद्रा एवं जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह 2025 का खेल प्रतियोगिता तो बहाना है. असल में सभी को सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ना है. इसी संदेश के तहत सड़क सुरक्षा पर आधारित विभिन्न विभिन्न कार्यक्रम किया गया. सभी आम जनमानस को सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत विभिन्न कार्यक्रम जैसे नुक्कड़ नाटक, वाहन चालकों का निशुल्क नेत्र जांच, विद्यालयों में पेंटिंग, निबंध, क्विज प्रतियोगिता, सड़क सुरक्षा जागरूकता एलइडी वैन, सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली एवं मैराथन रेस के साथ पंपलेट बुकलेट वितरण कर सभी को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक संवेदनशील एवं नेक नागरिक बनने को कहा गया. इस मौके पर जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साह, कार्यालय लिपिक अभिषेक कुमार, रोड इंजीनियर एनालिस्ट अनुज पराशर, आईटी सहायक राजहंस, डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स कॉर्डिनेटर ललित झा, कुश्ती संघ से बादल प्रकाश एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है