शोभापुर गांव से दुर्लभ प्रजाति की पक्षी देखने उमड़ी भीड़
शोभापुर गांव से दुर्लभ प्रजाति की पक्षी देखने उमड़ी भीड़
प्रतिनिधि, मंगलहाट राजमहल प्रखंड के मोकिमपुर पंचायत के शोभापुर गांव में मंगलवार की दोपहर दुर्लभ पक्षी, जिसे स्थानीय भाषा में “घोंघील ” कहा जाता है, पाया गया. इस पक्षी को देखने के लिए गांव के लोगों में भारी उत्सुकता देखी गई. घटना की सूचना वन विभाग तालझारी को दी गई, जिसके बाद वन कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर इस पक्षी को सुरक्षित अपने कब्जे में लिया. वन रेंजर पंचम दुबे ने बताया कि इस पक्षी का वैज्ञानिक नाम ऐनास्टोमस ओस्किटैन्स है. इसे स्थानीय तौर पर “घोंघील ” और कई जगह “एशियाई चोंच खुला ” भी कहा जाता है. यह पक्षी राजबक परिवार की ऐनास्टोमस प्रजाति का हिस्सा है. इस पक्षी की खासियत इसकी चोंच है, जो बीच से खुली होती है. यह संरचना इसे घोंघा और अन्य जलचर जीवों को खाने में मदद करती है. रेंजर ने आगे बताया कि यह पक्षी फिलहाल बीमार है और इसे कुछ अंदरूनी चोटें भी लगी हैं. प्राथमिक उपचार के बाद इसका स्वास्थ्य बेहतर करने की कोशिश की जा रही है. सामान्यतः यह पक्षी गंगा नदी और अन्य जल स्रोतों वाले क्षेत्रों में पाया जाता है. यह दुर्लभ पक्षी न केवल जैव विविधता का हिस्सा है, बल्कि पर्यावरण संतुलन के लिए भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इस तरह की घटनाएं वन्यजीव संरक्षण के महत्व को दर्शाती हैं और हमें इनके संरक्षण के प्रति जागरूक बनाती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है