साहिबगंज. सिविल सर्जन डॉ प्रवीण कुमार संथालिया एवं अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ मुकेश कुमार ने मंगलवार की सुबह नौ बजे सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने ब्लड बैंक, आइपीडी, ओपीडी, एक्स रे कक्ष, एसएनसीयू, दवा वितरण केंद्र को देखा. एक चिकित्सक व एक्स रे टेक्नीशियन के विलंब से ड्यूटी पहुंचने पर दोनों से समय सीमा का पालन करने की बात कही. सीएस ने कहा कि सदर अस्पताल में इलाज के लिए आये मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराएं. प्रभारी डीएस डॉ मुकेश कुमार ने कहा कि सदर अस्पताल की व्यवस्था में सुधार लाया जा रहा है. बुधवार को व्यवस्था में सुधार लाने के लिए सदर अस्पताल के चिकित्सकों के साथ बैठक रखी गयी है. प्रभारी डीएस व अस्पताल मैनेजर का मोबाइल नंबर जारी साहिबगंज -साहिबगंज सदर अस्पताल की विधि व्यवस्था में सुधार लाने एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के समाधान के लिए प्रभारी अस्पताल उपाधीक्षक डॉ मोहन मुर्मू एवं डॉ मुकेश कुमार, प्रभारी अस्पताल मैनेजर डॉक्टर यशवंत राव एवं जयराम यादव का मोबाइल नंबर जारी कर दिया गया है. साथ ही अस्पताल परिसर में जारी नंबर को जगह-जगह पर लगाया गया है. ताकि सदर अस्पताल से संबंधित किसी भी समस्या होने पर मरीज व मरीज के परिजन संबंधित पदाधिकारी से संपर्क स्थापित कर सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है