संस्कार से होगा सनातन संस्कृति का विकास : रंजीत सिंह
गायत्री शक्तिपीठ में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा पुरस्कार वितरण का आयोजन
साहिबगंज. भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा पुरस्कार वितरण का आयोजन रविवार को स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ में किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ प्रोफेसर रंजीत कुमार सिंह ने बच्चों को बताया कि आप चरित्रवान बनें और अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए संघर्षरत रहें. बौद्धिक विकास तभी हो सकता है. जब आपके अंदर एकाग्रता आयेगी. आपको गायत्री मंत्र के उपासना या गायत्री मंत्र की साधना करनी चाहिये. कहा, सुबह उठकर हमें सबसे पहले धरती माता को प्रणाम करना चाहिए. वहीं मौके पर प्रोफेसर वकील पोद्दार ने कहा कि भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के द्वारा बच्चों का बौद्धिक विकास कैसे हो, कैसे सामाजिक स्तर में बदलाव हो व बच्चे और युवा भाग लें, इस पर विस्तार से जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रोफेसर वकील, कार्यक्रम संयोजक संजीत चौधरी, कल्याण श्रीवास्तव ने संबोधित किया. विद्यालय स्तरीय प्रथम स्थान प्रस्तावित उच्च विद्यालय योगीचौक सरकंडा ने प्राप्त किया. द्वितीय संत जेवियर्स अंग्रेजी माध्यम प्लस टू हाई स्कूल राधानगर में प्राप्त किया. क्रम में 25 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक और बच्चों ने शिरकत की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है