13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमुख :: पत्थर व्यवसायी की पुत्रवधू की संदेहास्पद स्थिति में मौत

पिता ने ससुराल वालों पर षड्यंत्र रच कर हत्या करने का लगाया आरोप लगाया

दुखद. बोरियो बाजार स्थित घर के कमरे से मिला शव, पुलिस ने किया सील प्रतिनिधि, बोरियोबाजार के पत्थर व्यवसायी की पुत्रवधू की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है. इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है. मृतिका बोरियो के पत्थर व्यवसायी सत्यनाथ साह की पुत्रवधू है. घटना सोमवार शाम की है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक सत्यनाथ साह के पुत्र रोहित साह की 37 वर्षीय पत्नी वर्षा रानी की संदेहास्पद मौत उसके बंद कमरे में हुई है. घटना के बाद पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है. बताया जाता है कि महिला को उसके पति रोहित साह ने संध्या करीब सात बजे सीएचसी में लाया, जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सलखू चंद्र हांसदा ने महिला को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पंकज वर्मा सीएचसी पहुंचे. मामले की जानकारी ली. पुलिस सूत्रों के मुताबिक महिला के गले में फंदे का निशान है. शरीर में लाल चकते दाग देखा गया. पेट फुला था. सीएचसी लाने से पूर्व वह उल्टी कर रही थी. उधर, मौत की खबर सुनते ही मायके पक्ष के लोग सोमवार देर रात बोरियो सीएचसी पहुंचे. सीएचसी में पड़ी अपनी बेटी की शव को देखकर मृतिका के पिता फफक कर रोने लगे. महिला के पिता काठीकुंड निवासी राजीव कुमार मंडल ने मृतिका के ससुराल वालों पर षड्यंत्र रच कर हत्या करने का आरोप लगाया है. आवेदन में बताया है कि वर्ष 2018 में उसकी बेटी की शादी रोहित साह से हुई थी. इसके बाद ससुराल वालों ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. बीते ढाई माह पूर्व मृतिका वर्षा रानी ने पुत्री को जन्म दिया. इसके बाद से ज्यादा प्रताड़ित करने लगे. पति रोहित साह, ससुर सत्यनाथ साह, सास चंचला देवी, ननद लवली कुमारी व देवर मौसम साह ने मिलकर षड्यंत्र के तहत उसकी बेटी की हत्या जहर देकर करने व आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया. ससुराल पक्ष के लोगों ने आरोप को बेबुनियाद बताया है. इधर, साहिबगंज से आयी दो सदस्यीय फोरेंसिक व फिंगरप्रिंट टीम ने सील बंद जांच शुरू करदी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थाना प्रभारी पंकज वर्मा ने बताया कि आवेदन पर रोहित साह, सत्यनाथ साह, चंचला देवी, लवली कुमारी, मौसम साह के विरुद्ध कांड संख्या 50/24 दर्ज किया गया है. पुलिस हर बिंदु की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें