रास्ता अवरुद्ध किये जाने के मामले में डीसी ने की बैठक

दोनों पक्षों से बातकर जानकारी ली

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 12:18 AM
an image

साहिबगंज. डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में ग्रामीणों के साथ मंगलवार को कार्यालय कक्ष में बैठक हुई. बैठक में दोनों पक्षों से बातकर जानकारी ली. मौके पर कार्य कर रहे एजेंसी के प्रतिनिधि तालझारी बीडीओ सलखु सोरेन व ग्रामीण के साथ के बैठक हुई. ज्ञात हाे कि तालझारी प्रखंड क्षेत्र के सवालापुर गांव के सिमजोन भुट्टू मैदान में बन रहे एकलब्य विद्यालय के भवन को लेकर सवालापुर गांव की आदिवासी महिलाओं ने विरोध जताया था और काम को रोक दिया था. वहीं रविवार को मैदान जाने वाली सड़क को पर रोक लगा दिया था.

Exit mobile version