बूथों व सेना गृह स्थल पर जरूरी सुविधाएं रहे लैस
बीडीओ के साथ बैठक कर डीसी व सीआरपीएफ डीआइजी ने कहा
साहिबगंज. लोकसभा आम चुनाव-2024 के परिपेक्ष्य में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में मंगलवार को उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में मतदान केंद्र एवं सेना गृह स्थल पर मूलभूत सुविधाओं को लेकर बैठक हुई. डीसी ने बताया कि जिले में सभी मतदान बूथों पर बिजली, पानी, पंखा, मोबाइल चार्ज, शौचालय, शेड निर्माण, रैंप के लिए संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यरत हैं, इसे ससमय पूरा करने का निर्देश दिया गया है. मौके पर सीआरपीएफ के डीआइजी जयदेव केसरी, सीआरपीएफ की कंपनी कमांडर- सह- नोडल पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, एसएसबी के कंपनी कमांडर एवं अन्य उपस्थित रहे.