निविदा प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कर संपन्न करायें विकास कार्य : डीसी
आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत किये जा रहे कार्यों को करें पूरा
साहिबगंज. डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में बुधवार की देर शाम कार्यालय कक्ष में डीएमएफटी, नीति आयोग, अनाबद्ध निधि, आकांक्षी मद अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की. डीसी ने डीएमएफटी अंतर्गत विभिन्न योजनाओं यथा पेयजल, स्वास्थ्य संबंधित योजना, आंगनबाड़ी केंद्र मरम्मत एवं नये आंगनबाड़ी भवन केंद्र निर्माण, शिक्षण सामग्री की उपलब्धता समेत कई योजनाओं के संचालन की समीक्षा की. डीसी ने निर्देश दिया कि जिन योजनाओं की निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, उन योजनाओं को तीव्र गति से पूर्ण करें, जिनकी निविदा प्रक्रिया अपूर्ण है, उनकी निविदा प्रक्रिया यथाशीघ्र पूर्ण कर कार्य संपन्न करायें. जिले में नीति आयोग की आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत किये जा रहे कार्यों को भी पूरा करने का निर्देश दिया. बैैठक में डीडीसी सतीश चंद्रा, सीएस डॉ अरविंद कुमार, डीपीओ अनूप कुमार, श्रम अधीक्षक धीरेंद्र नाथ महतो, ईई एनआरइपी देवीलाल हांसदा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है