पतना. जिले में जीवन साथी (पत्नी) व दोस्ती का रिश्ता शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. हैदराबाद में मजदूरी कर रहे जिले के एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गयी. दिल दहला देने वाली इस घटना में मृतक के परिजनों ने उसकी पत्नी व उसके प्रेमी (मृतक के दोस्त) पर हत्या का आरोप लगाया है. मामले में हैदराबाद की अब्दुल्लापुर पुलिस ने दफनाये युवक का अर्धजला शव बरामद कर लिया है. फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के पश्चात मॉर्चरी में रखा गया है. शव को घर लाने के लिये परिवार के लोग गुरुवार की संध्या हैदराबाद निकल चुके हैं. मामला साहिबगंज जिले के रांगा थाना क्षेत्र अंतर्गत तलबड़िया का है. युवक का नाम शहजाद मोमिन (37) बताया जा रहा है. इस संबंध में तलबड़िया निवासी हफीजुद्दीन मोमिन ने बताया कि उनके पुत्र शहजाद मोमिन की शादी तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के पोखरिया मस्तापुर निवासी गुलाबसान बीबी के साथ हुई थी. पिछले दो माह पूर्व पति-पत्नी के बीच झगड़ा होने के पश्चात शहजाद तलबड़िया में ही रह रहा था. लेकिन, इसी माह 10 जनवरी को गुलाबसान शहजाद को फुसला कर काम करने के लिये हैदराबाद ले गयी. इसके कुछ दिन पश्चात 19 जनवरी को गुलाबसान अपने मायके लौट आयी और सभी को बताया कि एक रोज रात को अचानक शहजाद कहीं चला गया है, जिसका पता नहीं चल रहा है. वहीं, 2 दिन पूर्व 21 जनवरी को परिजनों को मोबाइल से सूचना मिली कि हैदराबाद में शहजाद जहां काम कर रहा था, उसके पीछे खेत में दफन एक युवक का अर्धजला शव मिला है, जो शहजाद का है. हत्या की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. रिश्तेदार व परिजनों ने तलबड़िया स्थित घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दिया व रांगा थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी. परिजनों का आरोप, पति-पत्नी के बीच अक्सर होते थे झगड़े मृतक शहजाद मोमिन के पिता हफीजुद्दीन मोमिन के अनुसार बीते कुछ वर्षों से दोनों पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता था. दोनों के 10 व 8 वर्ष की दो पुत्री एवं 6 वर्ष का एक पुत्र भी है. उसका बेटा शहजाद पिछले कई वर्षों से हैदराबाद के अब्दुल्लापुर थाना क्षेत्र के सत्तूपल्ली गांव स्थित विशाल एंटरप्राइजेज की ईंट और सीमेंट की फैक्ट्री में काम करता था. जहां बोरियो का एक लड़का भी काम करता था. शहजाद जब भी आता अपने ससुराल मस्तापुर में रहता था. परिजनों ने गुलाबसान व उसके प्रेमी (मृतक के दोस्त) पर हत्या का आरोप लगाया है. प्रेमी के साथ मिलकर गुलाबसान ने अपने पति की हत्या कर दी है, ऐसा परिजनों का कहना है. वहीं, परिजनों ने रांगा थाना पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है. इधर, मामले में रांगा थाना पुलिस का कहना है कि हैदराबाद के अब्दुल्लापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है. हैदराबाद की पुलिस आ रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है