स्वतंत्रता सेनानी के बताये मार्ग पर चलें, अपने अंदर त्याग व राष्ट्रप्रेम की भावना जगायें

महाविद्यालय के कल्याण छात्रावास प्रांगण में छेदी राम मंडल की मनी पुण्यतिथि, बोले वक्ता

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 10:10 PM

साहिबगंज. महाविद्यालय के कल्याण छात्रावास परिसर में शनिवार को स्वतंत्रता सेनानी छेदी राम मंडल उर्फ छेदी वालंटियर की 59वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर नमन किया. मुख्य अतिथि डॉ रणजीत कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि डॉ सिदाम सिंह मुंडा, अनुकूल मिश्रा, मुखिया महादेव मंडल, राजेश कुमार, गुड्डू ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर किया. स्वतंत्रता सेनानी छेदी वाॅलंटियर के जीवन से जुड़ी सामाजिक व ऐतिहासिक कार्य के महत्व पर प्रकाश डाला गया. डॉ रंजीत सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी छेदी वॉलंटियर ने बलिदान व राष्ट्रीय प्रतीक तिरंगा लेकर लोगों को जागरूक किया था. राष्ट्रीय तिरंगे के महत्व को जन जन-तक पहुंचाने के लिए जीवन प्रयत्न यात्रा की. गुमनाम स्वतंत्रता सेनानी की खोज व शोध किया जा रहा है. डॉ सिदाम सिंह मुंडा ने कहा कि छेदी वॉलंटियर मार्गदर्शन पर चल कर हम अपने अंदर त्याग, सेवा भावना, राष्ट्रप्रेम व सामाजिक कार्य की भावना जगा कर जिम्मेदार नागरिक बने. डॉ रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि इनके नाम राष्ट्रीय स्तर के इतिहासकार इस पर शोध करें. लोकल हीरो ग्लोबल पहचान मिले. मंच संचालन संतोष कुमार मंडल ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में मॉडल कॉलेज राजमहल के प्राचार्य डॉ रणजीत कुमार सिंह, डॉ सिदाम सिंह मुंडा, महादेव मंडल, राजेश कुमार, सदाम हुसैन, छात्रावास के छात्र नायक स्वतंत्रता सेनानी छेदी लाल मंडल के वंशज राजीव कुमार मंडल, दीपक कुमार, छात्र नायक रवि कुमार, अभिषेक, ब्रजेश, सुमन, रोहित, राजेश, कुन्दन, राजहंस, मुन्ना, बमबम, राकेश कुमार, गब्बर मंडल, मनीष कुमार, अमित, राजेश, रोहित, रवि रामकुमार, महावीर, पप्पू, संतोष, राजीव कुमार, गौतम, मेघन कुमार मंडल, गुड्डू सिंह, वैद्य राजेश कुमार, मो सद्दाम हुसैन, राजीव कुमार मंडल, छात्र नायक रवि कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version