2024 में ट्रेन से कट कर 10 लोगों की मौत, 2023 की तुलना में 50 फीसदी घटना कम
2023 में 20 लोगों की ट्रेन से कटकर चली गयी थी जान
साहिबगंज. रेलवे के जागरुकता अभियान का असर दिख रहा है. वर्ष 2023 की तुलना में 2024 में ट्रेन से कट कर मौत के मामले में कमी आयी है. वर्ष 2024 में ट्रेन से कटकर 10 लोगों की मौत हुई है. रेल थाने के अनुसार 2023 में ट्रेन से कटकर 20 लोगों की जान चली गयी थी. एक वर्ष में 50 फीसदी घटना में कमी आयी है. पुलिस द्वारा ट्रेन के आवागमन पर नजर रखना और बिना कारण से ट्रैक पार करना रेल पुलिस की मुस्तैदी की गवाही देता है. यहां सिर्फ पुलिस की नहीं बल्कि आमजनों के लिए भी बड़ी बात है. किसी की जान बचायी जा रही है. यह बड़ी उपलब्धि होगी. ट्रेन से कटकर मरने के आंकड़ाें में कमी आयी है, जो रेलवे प्रशासन के लिए राहत की बात है. एक दशक से रेल थाना में ट्रेन से कटकर मरने का मामला 2024 में सबसे कम रहा. मई 2024 को जिरवाबाड़ी थाना अंतर्गत निवासी रमेश कुमार साह (35) की ट्रेन में चपेट में आने से मौत हो गयी थी. वहीं ट्रेन में लोगों को सुरक्षित सफर करने के लिए रेल प्रशासन द्वारा समय-समय पर जागरूक किया जा रहा है. जीआरपी थाने में 2023 की तुलना 2024 में अधिक मामला दर्ज 2023 में साहिबगंज जीआरपी थाने में मात्र 34 मामला दर्ज थे. इसमें एक हत्या का मामला था. पर वर्ष 2024 में 47 मामला दर्ज हैं. इसमें इसमें एक भी हत्या का मामला दर्ज नहीं है. सभी मामले चोरी, छिनतई, मारपीट के हैं. बताया जाता है कि वर्ष 2024 के जनवरी से लेकर 28 दिसंबर तक जीआरपी थाने में 47 मामले दर्ज हैं. सभी मामलों में अनुसंधान जारी है. थाना प्रभारी धनंजय कुमार ने बताया कि वर्ष 2024 में कुल 47 प्राथमिक की दर्ज की गयी है. अनुसंधान भी जारी है. ट्रेन की चपेट में आने से 10 लोगों की मौत हुई है. कहा कि रेलवे के जागरुकता अभियान का असर दिख रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है