राजमहल. झारखंड से पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाली लाइफलाइन गंगा नदी में एलसीटी की फेरी सेवा शुक्रवार को शुरू की जायेगी. घाट प्रबंधक ने बताया कि सुबह 8:30 बजे व दोपहर 2:30 बजे राजमहल से खुलेगी. दिन के 10:30 बजे व शाम के 4:30 बजे पश्चिम बंगाल के मानिकचक से एलसीटी फेरी सेवा परिचालित होगी. मालूम हो कि गंगा का जलस्तर बढ़ने के बाद यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए फेरी सेवा को बंद कर दिया गया था. गंगा का जलस्तर घटने के बाद गुरुवार को एलसीटी का परिचालन कर ट्रायल किया गया. ट्रायल होने पर शुक्रवार से नियमित चलाने का निर्णय लेते हुए क्षेत्र के यात्रियों को इसकी जानकारी दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है