15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच 80 व हवाई पट्टी के जमीन अधिग्रहण को लेकर किसानों ने जताया विरोध

बड़ी संख्या में लोगों के विस्थापित होने का जताया अंदेशा, विभाग को पत्र लिखने का निर्णय

साहिबगंज. भारतीय हलधर किसान यूनियन के राष्ट्रीय कोर कमेटी उपाध्यक्ष राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता व बिहार-झारखंड प्रदेश प्रभारी के कुशल निर्देशन में भाकियू हलधर के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण गोप की अध्यक्षता में डिहारी गोचर में एक किसान पंचायत का आयोजन शुक्रवार को किया गया. इस बैठक में भाकियू हलधर के सुनील यादव, जिला मुख्य संगठन मंत्री व उतरी पश्चिमी प्रदेश महासचिव ने सभाध्यक्ष लक्ष्मण गोप की अनुमति से कार्यक्रम चला. भारतीय हलधर किसान यूनियन के बैनर तले डिहारी जैतपुर, हाजीपुर आसपास के लगभग पांच गांवों के पीड़ित किसानों की बैठक में शामिल हुए. किसानों की मुख्य समस्या है कि एनएच 80 से सीधे आने के पर्याप्त जगह होने के बावजूद यू टर्न लेना पड़ता है, जिससे अधिक से अधिक किसान विस्थापित हो जाएंगे. साथ ही क्षेत्र में कृषि के अलावे पशुपालन ही पेशा है. गौचर एक बड़े भूखंड का एयरपोर्ट हेतु अधिग्रहण की सूचना से किसानों में गुस्सा व हड़कंप है. पीड़ित किसानों का कहना है कि बगल में मरुभूमि है, उसमें एयरपोर्ट बनाया जाये. स्थानीय किसान किसी भी कीमत पर एयरपोर्ट हेतु भूमि देने को तैयार नहीं है और स्थानीय किसानों ने भारतीय हलधर किसान यूनियन के वरिष्ठ पदाधिकारियों के समक्ष ये मांगें रखी है. इस पर डॉ. शैलेश कुमार गिरि (राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता), राष्ट्रीय कोर कमेटी उपाध्यक्ष व बिहार झारखंड प्रदेश प्रभारी ने किसानों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि 20 दिन के अंदर संबंधित व सक्षम मंत्रालयों को पत्र प्रेषित कर दिया जायेगा. जरुरत पड़ी, तो इसके विरुद्ध बड़ा आंदोलन भी होगा. बैठक में सैकड़ों पुरुष व महिला किसानों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें