22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरहरवा की हाफ मैराथन दौड़ का विजेता बना रोहतास का विकास

दूसरे स्थान पर गिरिडीह के पवन सिंह व तीसरे स्थान पर हजारीबाग के दीपक कुमार महतो रहे

बरहरवा. नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत नया टोला में रविवार को नया टोला युवा समिति के द्वारा 11 किलोमीटर की हाफ मैराथन प्रतियोगिता-3 का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में बिहार, झारखंड के दर्जनों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में पहले स्थान पर बिहार के रोहतास के रहने वाले विकास राय, दूसरे स्थान पर गिरिडीह के पवन सिंह व तीसरे स्थान पर हजारीबाग के दीपक कुमार महतो रहे. प्रतियोगिता के विजेताओं में पहले स्थान प्राप्त करने वाले को 31 हजार रुपये, दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले को 21 हजार रुपये व तीसरा स्थान वाले को 11 हजार रुपये प्रदान किया गया. साथ ही ट्रॉफी देकर उन्हें सम्मानित किया गया. इससे पूर्व हाफ मैराथन दौड़ की शुरूआत नया टोला से हुई, जहां जिले के सिविल सर्जन डॉ प्रवीण कुमार संथालिया ने फीता काटकर व प्लस टू उच्च विद्यालय बरहरवा के प्रधानाचार्य अभिनव कुमार ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरूआत करायी. मैराथन दौड़ नया टोला से निकलकर सब्जी मंडी, स्टेशन चौक, मेन रोड पतना चौक, तेलीपाड़ा, गढ़ग्राम, दुलमपुर होते हुए वापस नया टोला पहुंची. जहां पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान बुजुर्ग अशर्फी साह, कामेश्वर झा, सुधीर ठाकुर, जितेंद्रनाथ पोद्दार, जानकी ठाकुर, पंचकौड़ी महतो, जगदीश महतो, प्रताप महतो सहित अन्य को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. ट्रॉफी ग्रहण करने के बाद विजेता विकास राय ने कहा कि हाफ मैराथन दौड़ में भाग लेकर उन्हें काफी अच्छा लग रहा है. इस तरह की प्रतियोगिता से स्थानीय युवाओं को भी काफी प्रेरणा मिलती है. इसके अलावे दौड़ में चौथे स्थान पर रहे सुरेंद्र कुमार, पांचवें स्थान पर रहे धानकी कुमार साह, छठे स्थान पर रहे मुकेश हांसदा, सातवें स्थान पर रहे तोनय मुर्मू, आठवें स्थान पर रहे सांकल किस्कू, नौवे स्थान पर रहे रांटा हेम्ब्रम, दसवें स्थान पर रहे बिट्टू मरांडी को भी पुरस्कृत किया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के गौरव झा, विजय यादव, अजय यादव, सुजीत महतो, कपिल महतो, शौभिक सरकार, शेखर कुमार सहित अन्य ने सराहनीय भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें