दस वर्षीय बालक के सामने उसके बड़े भाई को मौत के घाट उतारा, जमीन में तड़पते भाई को देख हिम्मत कर मोबाइल से दी घर पर जानकारी
मां कल्पना मंडल ने बताया कि उनके घर के पीछे खेत में उन्होंने सब्जी लगायी है. जिसकी रखवाली उसके दोनों पुत्र रात्रि में करते हैं.
बरहरवा. थाना क्षेत्र के चमराचक बरारी में गुरुवार की रात हंसुआ से मौत के घाट उतार दिये जाने के मामले में घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अनुसंधान में जुटी गयी है. प्रारंभिक तौर पर घटना में तीन लोगों के नाम सामने आने के बाद पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बरारी चमराचक में गुरुवार की रात उत्पल मंडल की हंसुआ से मारकर हत्या कर दी गयी. मामले को लेकर मृतक की मां कल्पना मंडल ने बताया कि उनके घर के पीछे खेत में उन्होंने सब्जी लगायी है. जिसकी रखवाली उसके दोनों पुत्र रात्रि में करते हैं. प्रत्येक रात्रि की तरह गुरुवार की रात भी उनका 25 वर्षीय पुत्र उत्पल मंडल व सबसे छोटा बेटा विद्यासागर मंडल (10) खेत की रखवाली करने गया था. करीब 11:30 बजे विद्यासागर मंडल ने उन्हें कॉल करके घटना की जानकारी दी. जिसके बाद वे लोग कुछ ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पहुंचे और बुरी तरह घायल उत्पल मंडल को अपने घर लाये. मगर उत्पल मंडल ने दम तोड़ दिया. मृतक की मां ने बताया कि उनके छोटे बेटे के अनुसार रात में जब वे लोग सो रहे थे, तभी उसे कुछ लोगों के द्वारा उसके भाई को मारे जाने से चिल्लाने की आवाज सुनाई दी. डर के मारे वह कुछ नहीं कर सका. उसने देखा कि एक आदमी उसके भाई पर हथियार से वार कर रहा है तथा अन्य दो लोग उसके भाई को पकड़े हुये है. घटना के बाद उसने रामनाथ मंडल, जोधाय मंडल व सहदेव मंडल को टॉर्च की रोशनी में जाते देखा. मृतक की मां ने थाना प्रभारी से उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय, तीन लोगों को लिया हिरासत में घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस एक्टिव मोड में आ गयी है. रात्रि में ही पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर बरहरवा थाना पहुंची. जिसके बाद शुक्रवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिये राजमहल अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. साथ ही घटना में शामिल लोगों का नाम सामने आने के बाद मोबाइल लोकेशन के आधार पर बरहरवा थाना के एसआइ गुलशन गौरव, एएसआइ सिदाम रविदास ने दल-बल सिरासिन के पास से तीनों को धर दबोचा, और पूछताछ के लिए बरहरवा थाना लेकर पहुंचे. हिरासत में लिये गये तीनों टोटो में बैठकर कहीं भागने की तैयारी कर रहे थे. वहीं, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. मृतक के परिवार तथा घटना में शामिल आरोपियों के परिवार के बीच बीते कुछ माह पहले आपसी विवाद हुआ था. जिसका पंचों के द्वारा सुलह भी करवाया गया था. मृतक चार भाईयों में दूसरे स्थान पर था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है