मूर्ति चोरी के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दो घंटे तक किया एनएच- 80 जाम
जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत सोती चौकी स्थित मंदिर में चोरी के बाद फूटा लोगों का आक्रोश
साहिबगंज. जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत सोती चौकी स्थित मंदिर में मूर्ति चोरी की घटना के बाद धीरे-धीरे लोगों में आक्रोश बढ़ने लगा, जैसे-जैसे दोपहर हो रहे थे वैसे-वैसे लोगों का गुस्सा भी बढ़ रहा था. देखते ही देखते शनिवार दोपहर करीब 12 बजे सोतीचौकी के ग्रामीणों ने साहिबगंज सकरीगली मुख्य मार्ग को बाधित कर दिया. ग्रामीण टायर व ट्यूब जलाकर सड़क पर बांस का ब्रेकिंग बांधकर धरना पर बैठ गये. देखते ही देखते कुछ देर में दोनों तरफ छोटे बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गयी. लोग टोटो से उतर कर पैदल इधर-उधर जाने को बेबस हो गये. कई लोगों ने वापस अपना रास्ता बदल लिया, तो कई खड़े होकर जाम छूटने का इंतजार कर रहे थे. उधर, आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर नारे भी लगाये. इधर, जैसे ही सड़क जाम की सूचना जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी अनिश पांडे को मिली. उन्होंने फौरन इस बात की खबर नगर प्रभाग पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन, एसडीपीओ किशोर तिर्की व नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता को दिया. सूचना पता ही सभी पुलिस पदाधिकारी अविलंब एनएच-80 पर पहुंचे, जहां लोगों ने जाम लगा रखा था. बताया जा रहा है कि तकरीबन दो घंटे के मशक्कत के बाद एसडीपीओ के कहने पर लोगों ने लोगों ने सड़क जाम को हटाया. ग्रामीणों ने कहा कि 24 घंटे के भीतर बाकी लोगों की गिरफ्तारी व मूर्ति को बरामद कर लिया जायेगा. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि अगर 24 घंटे के भीतर हमारे भगवान की मूर्ति की बरामद की नहीं हो पाई तो हम ग्रामीण पुनः सड़क को जाम कर देंगे. इस मामले को लेकर सीडीपीओ ने बताया कि लोगों को समझा-बुझाकर फिलहाल रास्ते से जाम हटाया गया है. लोगों ने 24 घंटे के भीतर और उपयोग की गिरफ्तारी मूर्ति बरामद की मांग की है. मौके पर एसआइ मुरली मनोहर सिंह, एसआइ बंटी यादव, एएसआइ मनोज कुमार शर्मा, सहित कई पुलिस पदाधिकारी सहित आरक्षी बल मौजूद थे. कहते हैं ग्रामीण फोटो नं 10 एसबीजी 54 है कैप्सन – शनिवार को दिलीप प्रमाणिक मंदिर से मूर्ति चोरी होने का मामले में ग्रामीणों को आस्था पर गहरी चोट लगी है. कई लोगों ने अपनी बातों को रखा है. मंदिर से मूर्ति की चोरी होना हम लोगों के आस्था पर गहरी चोट है. पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी कर मूर्ति को बरामद कर सही सलामत मंदिर में पुनः स्थापित की जाये. – दिलीप प्रामाणिक, समाजसेवी फोटो नं 10 एसबीजी 55 है कैप्सन – शनिवार को योगेश कर्मकार चोरी की घटना में जो लोग भी शामिल है. उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाये. ताकि भविष्य में इस प्रकार की घिनौनी हरकत कोई लोग ना करें. अन्य लोगों को भी सीख मिले. – योगेश कर्मकार, सोतीचौकी, निवासी फोटो नं 10 एसबीजी 56 है कैप्सन – शनिवार को नौशाद आलम बेहद दु:खद पूर्ण घटना है. मैं पुलिस-प्रशासन से मांग करना चाहता हूं कि जल्द से जल्द इसके पीछे जितने भी आरोपी है. उन्हें गिरफ्तार किया जाये और कड़ी से कड़ी सजा दी जाये. – नौशाद आलम, मदनसाही, ग्रामीण फोटो नं 10 एसबीजी 57 है कैप्सन – शनिवार को मदन मंडल जिन लोगों ने चोरों की मदद की है. सबसे पहले उसे बेनकाब किया जाये. पुलिस से निवेदन है कि हमारे भगवान की मूर्ति चोरी करने वालों को जल्द गिरफ्तार किया जाये. जल्द से जल्द मंदिर में मूर्ति स्थापित की जाये. – मदन मंडल, सोतीचौकी, ग्रामीण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है