पतना एफसीआइ गोदाम में सेंधमारी कर 70 बोरा गेहूं चोरी
भवन पूरी तरह है जर्जर, पहले भी हो चुकी है चोरी की घटना
पतना. प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित झारखंड राज्य खाद्य निगम (एफसीआइ) गोदाम से अज्ञात चोरों द्वारा सेंधमारी कर 70 बोरा गेहूं चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. प्रभारी सहायक गोदाम प्रबंधक ने रांगा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया है. 10 अक्टूबर को डीलरों को राशन देने के पश्चात प्रभारी एजीएम संजीव वर्मा राशन गोदाम में ताला बंद कर दिये थे. 10 से 13 अक्टूबर तक दुर्गा पूजा का अवकाश रहने के कारण गोदाम बंद रहा. 14 अक्टूबर को उन्हें दूरभाष पर जानकारी मिली कि गोदाम के भवन में सेंधमारी की गयी है, जिसके बाद उन्होंने गोदाम पहुंचकर गोदाम का ताला खुलवाया, तो देखा कि गोदाम से गेहूं गायब है. प्रभारी एजीएम ने बताया कि गोदाम में करीब 250 बोरा गेहूं था, जिसमें से 70 बोरा बड़ा गेहूं गायब है. इधर, मामले को लेकर रांगा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है. प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान की जा रही है. सूत्रों के अनुसार, उक्त गोदाम पूरी तरह जर्जर है. इससे पहले भी कई बार गोदाम के दीवाल में सेंध मारकर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. प्रभारी एजीएम संजीव वर्मा ने बताया कि विभाग को गोदाम जर्जर होने की जानकारी दी गयी है. साथ ही नये भवन की व्यवस्था करने की मांग करते हुये कई बार मौखिक व लिखित सूचना दी जा चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है