22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुजूर! आप भगवान हैं, कृप्या कर आवास पास करा दीजिए

आवास स्वीकृति की आस में शिविर पहुंची दिव्यांग युवती का छलका दर्द

बरहेट. ‘हुजूर! आप भगवान हैं, कृप्या कर आवास पास करा दीजिए.’ यह गुहार बीडीओ से सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के भोगनाडीह पंचायत भवन में सोमवार को ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ में बैशाखी के सहारे पहुंची 26 वर्षीय दिव्यांग युवती सारा मुर्मू ने लगायी. वह चिलचिलाती धूप में दलदली गांव से 5 किलोमीटर की पैदल शिविर पहुंची थी. सारा मुर्मू दोनों पैरों से चलने-फिरने में अक्षम है. जब बीडीओ अंशु कुमार पांडेय ने उससे पूछा कि आपको कौन-कौन सी योजनाओं का लाभ नहीं मिला है, तो उसने बताया कि उसे केंद्र एवं राज्य की किसी भी योजनाओं का लाभ नहीं मिला है. अबुआ आवास, राशन, पेंशन, व्हीलचेयर के अलावे दिव्यांगों को मिलने वाली अन्य सुविधाएं नहीं मिली है. आगे उसने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में पेंशन को लेकर आवेदन जमा किये थे, लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई. अपनी समस्याओं को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों के दरवाजे का चक्कर काट चुकी हूं, लेकिन आश्वासन के अलावे कुछ नहीं मिला है. इधर, आवेदन प्राप्त होने के बाद बीडीओ अंशु कुमार पांडेय ने कहा कि दिव्यांग ने अबुआ आवास को लेकर आवेदन जमा किया है. निश्चित रूप से उसे अबुआ आवास सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा. वहीं, इससे पूर्व शिविर का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख बर्नार्ड मरांडी, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष राजाराम मरांडी, बीडीओ अंशु कुमार पांडेय, सीओ चोनाराम हेम्ब्रम सहितअन्य ने दीप प्रज्वलित किया. साथ ही सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के अलावे लाभुकों में परिसंपत्ति का वितरण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें